
अल्मोड़ा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मोत्सव के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी हवालबाग मण्डल ने सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत खत्याड़ी स्थित रामलीला मैदान एवं आसपास के क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक भागीदारी निभाई और स्वच्छता के प्रति जागरूकता का संदेश दिया।
सफाई अभियान का नेतृत्व हवालबाग मण्डल अध्यक्ष संजय बिष्ट ने किया। इस अवसर पर निवर्तमान प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक कैलाश शर्मा ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दूरदर्शी सोच का परिणाम है, और इस दिशा में प्रत्येक नागरिक की भागीदारी जरूरी है। उन्होंने कहा कि सफाई केवल एक अभियान नहीं बल्कि जीवन शैली का हिस्सा बनना चाहिए।
कैलाश शर्मा ने कहा—“स्वच्छता अभियान जीवन शैली का हिस्सा बने”
अभियान के दौरान निवर्तमान प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक कैलाश शर्मा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वच्छ भारत मिशन केवल सरकारी कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक जन आंदोलन है। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति अगर अपने घर, मोहल्ले और गाँव-शहर को स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी निभाए, तो पूरे देश का वातावरण साफ-सुथरा होगा।
उन्होंने यह भी कहा कि सफाई केवल एक दिन या अवसर विशेष तक सीमित नहीं होनी चाहिए, बल्कि इसे जीवनशैली का हिस्सा बनाना होगा। शर्मा ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे समाज को जागरूक करने के लिए नियमित रूप से ऐसे अभियान चलाएँ और स्थानीय जनता को भी इसमें शामिल करें।
कार्यक्रम में जिलामंत्री सुनील बिष्ट, जिला पंचायत सदस्य प्रेम लटवाल, पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख आनन्द कनवाल, जिला सोशल सह संयोजक मदन बिष्ट, महामंत्री सुंदर मटियानी, मनीष बिष्ट, मण्डल उपाध्यक्ष कुंदन कुमार बिष्ट, विनोद कनवाल, मण्डल मंत्री किशन बिष्ट, आनंद डंगवाल, हरीश कनवाल, शक्ति केंद्र संयोजक अर्जुन बिष्ट, सुरेश लोहनी, बूथ अध्यक्ष पुष्कर कनवाल, पूर्व मीडिया प्रभारी राजन बिष्ट सहित ललित कनवाल, गोकुल कनवाल, ललित खोलिया, जगदीश नगरकोटि, जगत भट्ट, हितेश नेगी एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
मण्डल अध्यक्ष संजय बिष्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन को सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाकर भाजपा कार्यकर्ता समाजसेवा का संकल्प दोहराते हैं। उन्होंने सभी से अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ रखने की अपील की। अभियान के दौरान कार्यकर्ताओं ने मैदान एवं रास्तों से कूड़ा-कचरा उठाकर सफाई का कार्य किया और स्थानीय लोगों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।





