
चंपावत। जिलाधिकारी मनीष कुमार के निर्देशन में राजकीय पशु चिकित्सालय चल्थी द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय श्यामलाताल में एंटी-रेबीज वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया।
कैंप के दौरान पशुपालकों एवं स्कूली छात्रों को रेबीज के खतरों, उसके लक्षणों और रोकथाम संबंधी उपायों की विस्तार से जानकारी दी गई। विशेषज्ञों ने बताया कि समय पर एंटी-रेबीज वैक्सीनेशन (ARV) कराने से न केवल पशुओं को रेबीज से बचाया जा सकता है बल्कि मानव जीवन की सुरक्षा भी सुनिश्चित होती है। पशुपालकों को अपने पालतू पशुओं का निर्धारित समय पर टीकाकरण कराने हेतु जागरूक किया गया।
शिविर में 15 छोटे पशुओं का एआरवी टीकाकरण किया गया। वहीं स्कूली बच्चों को रेबीज से बचाव के लिए आवश्यक सावधानियों और प्राथमिक उपचार संबंधी जानकारी प्रदान की गई, ताकि वे अपने स्तर पर भी समाज में जागरूकता फैला सकें।
इस अवसर पर डॉ. प्रीति बिष्ट (पशु चिकित्सा अधिकारी, चल्थी), निशा ओली (पशुधन प्रसार अधिकारी, सूखीढाग) एवं अनिल कुमार चौडाकोटी (मैत्री) मौजूद रहे और कैंप के संचालन में सक्रिय भूमिका निभाई।





