
अल्मोड़ा। शहर के चीनाखान मोहल्ले में सोमवार देर शाम उस समय हड़कंप मच गया जब प्रेमा उप्रेती के घर में एक जहरीला सांप घुस आया। सांप के घर के भीतर घुसने की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गए।
घर की मालकिन प्रेमा उप्रेती ने तत्काल इसकी सूचना वन विभाग और नगर निगम पार्षद अमित साह मोनू को दी। सूचना के बाद भी जब देर तक वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची, तो लोगों में वन विभाग के प्रति आक्रोश बढ़ने लगा।
इसी बीच पार्षद अभिषेक जोशी और अनुज साह मौके पर पहुंचे और बिना किसी देरी के खुद ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। सांप घर के बेड के नीचे छिपा हुआ था, जिसे निकालने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। काफी प्रयासों के बाद दोनों पार्षदों ने सांप को सुरक्षित रूप से पकड़ लिया।
पार्षद अभिषेक जोशी ने बताया कि यह एक जहरीला सांप था, जिसे बिना किसी नुकसान के सुरक्षित तरीके से पकड़ा गया। बाद में सांप को बिनसर के जंगल में छोड़ा गया।
इस साहसिक कार्य के बाद स्थानीय लोगों ने पार्षद अभिषेक जोशी और अनुज साह की सराहना की और राहत की सांस ली।
स्थानीय निवासियों ने कहा कि अगर समय पर कार्रवाई नहीं होती, तो बड़ा हादसा हो सकता था।





