
अल्मोड़ा। रानीधारा स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में पार्षद आशा बिष्ट द्वारा गुरुवार को केंद्र में पंजीकृत गर्भवती, धात्री महिलाओं तथा 6 माह से 3 वर्ष एवं 3 से 6 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को बाल भोग राशन वितरित किया गया।
कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गुड़िया विशौ की उपस्थिति में पार्षद ने सभी लाभार्थियों को बाल भोग सामग्री दी और महिलाओं को संतुलित आहार व बच्चों के समुचित पोषण के महत्व के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से बच्चों और माताओं के पोषण स्तर को सुधारने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनका लाभ हर पात्र परिवार तक पहुंचना चाहिए।
पार्षद आशा बिष्ट ने उपस्थित महिलाओं से आग्रह किया कि वे नियमित रूप से आंगनबाड़ी केंद्र में आकर बच्चों का वजन और स्वास्थ्य जांच कराएं ताकि कुपोषण की समस्या से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि स्वस्थ बच्चे ही समाज और राष्ट्र की सशक्त नींव हैं।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गुड़िया विशौ ने बताया कि केंद्र में पंजीकृत सभी लाभार्थियों को समय-समय पर पोषण सामग्री, टीकाकरण एवं स्वास्थ्य संबंधी जानकारी उपलब्ध कराई जाती है। उन्होंने पार्षद का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके सहयोग से केंद्र में संचालित योजनाओं को और मजबूती मिलेगी।
इस अवसर पर क्षेत्र की महिलाओं और बच्चों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।



