
लमगड़ा (अल्मोड़ा)। गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री जयंती जैसे पावन अवसर पर लमगड़ा विकास खंड में ध्वजारोहण कार्यक्रम इस बार चर्चा का विषय बना। पहली बार ऐसा हुआ कि किसी सरकारी कार्यालय में विभागाध्यक्ष की अनुपस्थिति में ध्वजारोहण किया गया।
जानकारी के अनुसार शासन की ओर से सभी शासकीय कार्यालयों को प्रातः 08 बजे ध्वजारोहण करने का आदेश दिया गया था। लमगड़ा ब्लाक में भी सभी सरकारी कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि समय से उपस्थित हो गए थे, लेकिन खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) निवेदिता खुल्बे के समय पर न पहुँचने के कारण ध्वजारोहण नहीं हो पाया।
काफी देर तक इंतजार करने के बाद जब बीडीओ नहीं पहुँचीं, तो मजबूरन लगभग साढ़े नौ बजे ब्लाक प्रमुख (जेष्ठ प्रमुख) द्वारा ध्वजारोहण किया गया। उपस्थित जनप्रतिनिधियों और कर्मचारियों ने इस स्थिति को अत्यंत निंदनीय बताया। उनका कहना था कि यह पहली बार हुआ है जब किसी सरकारी कार्यालय में विभागाध्यक्ष के बिना झंडा फहराया गया।
कार्यक्रम में शामिल कर्मचारियों और जनप्रतिनिधियों ने कहा कि राष्ट्रीय पर्व और महापुरुषों की जयंती पर इस प्रकार की लापरवाही अत्यंत गंभीर है। यह न केवल प्रशासनिक जिम्मेदारी की उपेक्षा दर्शाता है बल्कि इससे सरकारी व्यवस्था पर भी प्रश्नचिह्न खड़े होते हैं।
स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों ने उच्चाधिकारियों से मांग की है कि ऐसे मामलों की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए ठोस कदम उठाए जाएं। उन्होंने यह भी कहा कि राष्ट्रीय पर्व और सरकारी आयोजनों में अधिकारियों को समय पर उपस्थित रहना चाहिए ताकि सरकारी गरिमा और अनुशासन कायम रहे।





