
शिव शक्ति ने गुरुड़ाबाज लायंस को हराकर रचा इतिहास, अब चैलेंजर्स से होगा मुकाबला
अल्मोड़ा। हेमवती नंदन बहुगुणा स्पोर्ट्स स्टेडियम, अल्मोड़ा में चल रही विक्टोरिया प्रीमियर लीग-2025 में शुक्रवार का दिन रोमांचक रहा। पहले क्वालिफायर में टीम विक्टोरिया ने अल्मोड़ा चैलेंजर्स को 8 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। वहीं, दूसरे एलिमिनेटर में शिव शक्ति ने गुरुड़ाबाज लायंस को 6 विकेट से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की।
क्वालिफायर-1 : विक्टोरिया की दमदार जीत
पहले मैच में टीम विक्टोरिया ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया। अल्मोड़ा चैलेंजर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 9 विकेट पर 181 रन बनाए। जवाब में टीम विक्टोरिया ने 15.4 ओवरों में 2 विकेट खोकर 183 रन बना कर आसान जीत दर्ज की।
इस मैच के मैन ऑफ द मैच जतीन विर्क रहे। उन्होंने गेंदबाजी में 4 ओवरों में 17 रन देकर 4 विकेट चटकाए और बल्लेबाजी में 37 गेंदों पर 88 रनों की नाबाद आतिशी पारी खेली।
एलिमिनेटर : शिव शक्ति का रिकॉर्ड प्रदर्शन
दूसरे मुकाबले में शिव शक्ति ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण चुना। गुरुड़ाबाज लायंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट पर 267 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी शिव शक्ति की टीम ने 18.2 ओवरों में 4 विकेट खोकर 269 रन बनाकर शानदार जीत दर्ज की।
इस मैच के मैन ऑफ द मैच प्रदीप कर्की रहे, जिन्होंने 4 ओवरों में 41 रन देकर 1 विकेट लिया और बल्लेबाजी में 44 गेंदों पर नाबाद 94 रन बनाए।
अब होगा दूसरा क्वालिफायर
शनिवार, 20 सितंबर 2025 को दूसरा क्वालिफायर मैच शिव शक्ति और अल्मोड़ा चैलेंजर्स के बीच खेला जाएगा। इस मुकाबले की विजेता टीम फाइनल में जगह बनाएगी और रविवार 21 सितंबर को विक्टोरिया टीम से भिड़ेगी।
आयोजन समिति और पदाधिकारियों की मौजूदगी
मैचों में अंपायर की भूमिका सत्येंद्र कुमार सिंह और शमशाद अल्वी ने निभाई। स्कोरर मयंक और अभय, उद्घोषक अनिल टम्टा रहे, जबकि ग्राउंड्स मैन की जिम्मेदारी किशन लाल ने संभाली।
इस अवसर पर विक्टोरिया क्लब के अध्यक्ष मनोज सिंह पवार, सचिव जगदीश चौहान, उपाध्यक्ष ललित कनवाल, कोषाध्यक्ष रोहित भट्ट समेत गौरव कुमार, दीप चंद्र जोशी, पप्पू जोशी, अनिल कनवाल, सूरज परिहार, नरेंद्र बगड़वाल, आबिद अली, संजय वर्मा, संगम पांडे, प्रकाश जोशी, मदन रावत, शंकर जोशी, राजेंद्र राणा, अतुल वर्मा, उज्ज्वल जोशी आदि मौजूद रहे।





