
अल्मोड़ा।
रेडक्रॉस चेयरमैन आशीष वर्मा और प्रांतीय प्रतिनिधि मनोज सनवाल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को जिलाधिकारी अंशुल सिंह से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर चेयरमैन आशीष वर्मा ने पुष्पगुच्छ भेंट कर जिलाधिकारी का स्वागत किया और रेडक्रॉस से संबंधित कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की।
बैठक के दौरान रेडक्रॉस कार्यालय के लिए भूमि या भवन उपलब्ध कराने का आग्रह किया गया। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि जिले में रेडक्रॉस की सेवाओं को और सशक्त करने के लिए स्थायी कार्यालय की आवश्यकता लंबे समय से महसूस की जा रही है। जिलाधिकारी ने इस पर सकारात्मक रुख दिखाते हुए शीघ्र आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया।
आल्मोड़ा नगर में बढ़ती पार्किंग समस्या पर भी प्रतिनिधिमंडल ने चिंता व्यक्त की। इस पर जिलाधिकारी ने बताया कि नगर की यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं और जल्द ही समाधान की दिशा में ठोस पहल होगी।
युवा रेडक्रॉस चेयरमैन एवं पार्षद अमित साह ‘मोनू’ ने शै भैरव मंदिर के समीप निर्मित पार्किंग को शीघ्रातिशीघ्र चालू करने की मांग रखी। वहीं, प्रांतीय प्रतिनिधि मनोज सनवाल ने नंदा देवी क्षेत्र में स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने तथा धारानौला में पार्किंग निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने का अनुरोध किया।
चेयरमैन आशीष वर्मा ने विद्यालयों, परिवहन क्षेत्र और आम जनमानस में सीपीआर (कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन) प्रशिक्षण शुरू करने का प्रस्ताव रखा ताकि आकस्मिक परिस्थितियों में लोगों को जीवनरक्षक सहायता देने की क्षमता विकसित की जा सके। उन्होंने सभी स्वास्थ्य शिविरों में रेडक्रॉस द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित करने और रक्तदान के प्रति जनजागरूकता फैलाने हेतु प्रशासनिक सहयोग की भी मांग की।
बैठक के दौरान अल्मोड़ा नगर के एकमात्र ऐतिहासिक कुएं, जो कि नरसिंह बाड़ी में स्थित है, के पुनर्निर्माण, संवर्धन और संरक्षण पर भी चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने इस संबंध में नगर पालिका और संबंधित विभागों से समन्वय कर आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया।
जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने प्रतिनिधिमंडल के सभी सुझावों को सकारात्मक बताया और कहा कि जनहित एवं सामाजिक सरोकारों से जुड़े इन प्रस्तावों पर शीघ्र कार्रवाई की जाएगी।
प्रतिनिधिमंडल में चेयरमैन आशीष वर्मा, प्रांतीय प्रतिनिधि मनोज सनवाल, यूथ चेयरमैन अमित साह ‘मोनू’, यूथ वाइस चेयरमैन अर्जुन बिष्ट ‘चीमा’, यूथ सचिव मनोज भंडारी ‘मंटू’, यूथ संयुक्त सचिव अभिषेक जोशी, गिरीश मल्होत्रा सहित अन्य सदस्य शामिल रहे।





