
डीएलएसए अल्मोड़ा के निर्देशन में अधिकार मित्रों ने किए शिविर और रैली का आयोजन
अल्मोड़ा। सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए) अल्मोड़ा शचि शर्मा के निर्देशन में 11 अक्तूबर 2025 को अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जिलेभर में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान अधिकार मित्र—प्रकाश राम, दीप चन्द्र, एडवीन व्हीलर, हिमानी खोलिया, भाष्कर जोशी, कैलाश जोशी, बबिता जोशी, यमुना प्रसाद, ममता तिवारी, शोभा लोहनी, हेमा लोहनी, दीपा बिष्ट, मनोज गिरि, दीपा आर्या, नीता नेगी कड़ाकोटी, दीपक पाण्डेय, प्रकाश ओली, रंजीता, विनिता आर्या और संदीप सिंह नयाल—ने विभिन्न स्थानों पर शिविरों का आयोजन किया।
ये कार्यक्रम ग्राम चौनेलिया, थाना भनोली, विकासखंड भनोली, बेस अस्पताल, थाना सोमेश्वर, ग्राम पाली, जलना, सुनाड़ी, जिला अस्पताल अल्मोड़ा, गोविंद सिंह मेहरा राजकीय चिकित्सालय रानीखेत, सहित कई स्थानों पर आयोजित हुए। इसके अलावा एस.एस.जे. विश्वविद्यालय अल्मोड़ा, राजकीय इंटर कॉलेज बसर, बेड़गांव, एडम्स इंटर कॉलेज अल्मोड़ा, सरस्वती विद्यालय झुपुलचौड़ा, तथा राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चनौदा में भी कार्यक्रम हुए।
शिविरों की शुरुआत नालसा थीम गीत “एक मुठ्ठी आसमान” के साथ की गई। उपस्थित ग्रामीणों, विद्यार्थियों और महिलाओं को बाल विवाह, सती प्रथा, दहेज प्रथा, कन्या भ्रूण हत्या, बालिकाओं की शिक्षा, पोषण, स्वास्थ्य देखभाल, पोक्सो अधिनियम तथा नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100 के बारे में जानकारी दी गई।
बालिकाओं के अधिकारों और समानता के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए रैली भी निकाली गई। कार्यक्रमों का समापन नालसा थीम गीत के साथ हुआ।
इन जागरूकता शिविरों ने समाज में बेटियों के सम्मान, सुरक्षा और शिक्षा के महत्व का संदेश दिया।




