
मुंबई। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से हराकर महिला वनडे विश्व कप 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया। वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक फाइनल मुकाबले में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर देश को गौरवान्वित किया।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 265 रन बनाए। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम 213 रन पर सिमट गई। भारत की ओर से कप्तान हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना ने जिम्मेदारी भरी पारियां खेलीं, जबकि गेंदबाजी में पूनम यादव और राजेश्वरी गायकवाड़ ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
इस ऐतिहासिक जीत के बाद पूरी टीम और दर्शकों में उत्साह का माहौल देखने को मिला। वरिष्ठ तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी, जो 2017 के फाइनल में ट्रॉफी से चूक गई थीं, इस जीत के बाद भावुक हो उठीं। उन्होंने कहा कि यह पल उनके क्रिकेट करियर का सबसे बड़ा क्षण है और टीम की यह जीत देश की सभी बेटियों को प्रेरित करेगी।
प्रधानमंत्री सहित कई प्रमुख हस्तियों ने भारतीय टीम को इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर बधाई दी। इस जीत के साथ भारत ने पहली बार महिला वनडे विश्व कप का खिताब जीता है, जो भारतीय क्रिकेट इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में दर्ज हो गया।





