
अल्मोड़ा।
नगर क्षेत्र के रानीधारा मार्ग से वियर शिवा स्कूल तक जाने वाला सड़क मार्ग, जो लंबे समय से अधूरा पड़ा था, अब दोबारा निर्माण की राह पर लौट आया है। क्षेत्र की पार्षद आशा बिष्ट के प्रयासों से इस अधूरे मार्ग का कार्य पुनः शुरू करा दिया गया है।
जानकारी के अनुसार यह मार्ग कई महीनों से अधूरा पड़ा हुआ था, जिससे स्थानीय नागरिकों, विद्यार्थियों और वाहन चालकों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा था। बरसात के दौरान सड़क की जर्जर स्थिति के कारण दुर्घटना की आशंका बनी रहती थी। स्थानीय लोगों ने कई बार इसकी शिकायत नगर पालिका से की थी, परंतु कार्य ठप पड़ा रहा।
पार्षद आशा बिष्ट ने क्षेत्रीय नागरिकों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभाग से वार्ता की और निर्माण कार्य को पुनः प्रारंभ कराया। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही यह मार्ग पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाएगा, जिससे लोगों को राहत मिलेगी।
क्षेत्रवासियों ने पार्षद के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि लंबे समय से उपेक्षित यह मार्ग अब उपयोग के योग्य बनेगा। उन्होंने आशा बिष्ट का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके प्रयासों से क्षेत्र की वर्षों पुरानी मांग पूरी होने जा रही है।





