
अल्मोड़ा। शनिवार देर रात बाड़ेछीना से बेस चिकित्सालय आए एक मरीज की प्लेटलेट्स अत्यधिक कम हो जाने पर परिजनों ने तत्काल अल्मोड़ा रेडक्रॉस के सदस्यों से संपर्क किया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए यूथ रेडक्रॉस के चेयरमैन अमित साह मोनू और उपाध्यक्ष अर्जुन बिष्ट देर रात रक्तदाताओं को लेकर स्वयं बेस चिकित्सालय पहुंचे और तुरंत मरीज को प्लेटलेट्स उपलब्ध कराई।
रक्तदाता दिशांक वर्मा एवं आशुतोष बोरा का देर रात तत्काल अस्पताल पहुंचकर रक्तदान करना मानवता की मिसाल साबित हुआ। उल्लेखनीय है कि रेडक्रॉस यूथ विंग के चेयरमैन अमित साह मोनू और उनके साथी लंबे समय से जिला चिकित्सालय, महिला चिकित्सालय एवं मेडिकल कॉलेज में रक्त की आवश्यकता होने पर 24×7 उपलब्ध रहते हैं। स्वयं भी वे अनेक बार रक्तदान कर चुके हैं और लगातार रक्तदाताओं से संपर्क बनाए रखते हैं।
चाहे दिन हो या रात, मरीज को रक्त की आवश्यकता होते ही पार्षद अमित साह मोनू एवं उनकी टीम द्वारा तत्काल पहुंचकर रक्त की व्यवस्था की जाती है, जो मानवता की सच्ची सेवा का उदाहरण है।





