
अल्मोड़ा। पुलिस बल को बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध कराने और स्मार्ट पुलिसिंग को प्रोत्साहित करने की दिशा में एसएसपी अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा लगातार प्रयासरत हैं। इसी कड़ी में नवरात्रि के पावन अवसर पर रविवार, 28 सितम्बर 2025 को चौकी मजखाली के नवनिर्मित होने वाले भवन का भूमि पूजन अपर पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा हरबन्स सिंह द्वारा विधिवत मंत्रोच्चारण एवं पूजा-अर्चना के साथ सम्पन्न किया गया।
भवन निर्माण से चौकी मजखाली को मजबूत आधार मिलेगा, जिससे क्षेत्र की कानून-व्यवस्था और जनसेवा व्यवस्था को और अधिक प्रभावी तथा व्यवस्थित बनाया जा सकेगा। नया भवन तैयार होने के बाद इस क्षेत्र में पुलिस बल का स्थायी व्यवस्थापन सुनिश्चित होगा और पुलिसिंग सम्बन्धी कार्यों में तेजी आएगी।
बेहतर कार्यस्थल उपलब्ध होने से पुलिसकर्मी जनता की समस्याओं का त्वरित और प्रभावी ढंग से निस्तारण कर पाएंगे।
इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक रानीखेत विमल प्रसाद, प्रभारी निरीक्षक रानीखेत अशोक कुमार धनकड़ सहित अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।




