
अल्मोड़ा। भाकृअनुप-विवेकानंद पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, अल्मोड़ा के प्रक्षेत्र हवालबाग स्थित नवनिर्मित भवन के प्रो. बोशी सेन सभागार में शनिवार, 11 अक्टूबर 2025 को प्रातः 10 बजे से प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना और दलहन मिशन के औपचारिक उद्घाटन का सीधा प्रसारण किया जाएगा।
इस अवसर पर संस्थान के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी, प्रेस एवं मीडिया प्रतिनिधि, तथा संस्थान की विभिन्न योजनाओं से जुड़े कृषक बंधु उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम के दौरान देशभर में कृषि क्षेत्र के विकास के लिए केंद्र सरकार की इस नई पहल के उद्देश्यों और रणनीतियों को विस्तार से प्रस्तुत किया जाएगा।
इस योजना का प्रमुख उद्देश्य देश के 100 चिन्हित पिछड़े कृषि जिलों में कृषि और संबद्ध क्षेत्रों में व्यापक सुधार लाना है, ताकि किसानों की उत्पादकता और आय में उल्लेखनीय वृद्धि की जा सके। योजना के अंतर्गत 11 मंत्रालयों की 36 मौजूदा योजनाओं को एकीकृत रणनीति के तहत समन्वित किया गया है।
केंद्र सरकार का यह प्रयास न केवल कृषि उत्पादन बढ़ाने पर केंद्रित है, बल्कि फसलों के विविधीकरण, टिकाऊ कृषि पद्धतियों के प्रोत्साहन और जलवायु-लचीली कृषि प्रणाली के विकास पर भी जोर देता है।
योजना के प्रमुख उद्देश्यों में पंचायत और ब्लॉक स्तर पर फसल कटाई के बाद भंडारण क्षमता में वृद्धि, सिंचाई सुविधाओं का विस्तार, तथा किसानों के लिए अल्पकालिक और दीर्घकालिक कृषि ऋण की आसान उपलब्धता शामिल है।
इस पहल के माध्यम से क्षेत्रीय असमानताओं को कम करते हुए पिछड़े जिलों को राष्ट्रीय औसत के समकक्ष लाने का लक्ष्य रखा गया है। योजना का उद्देश्य कृषि क्षेत्र को मजबूत बनाते हुए आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को साकार करना है।
संस्थान ने किसानों, वैज्ञानिकों और मीडिया प्रतिनिधियों से अधिक से अधिक संख्या में इस प्रसारण में भागीदारी करने का आग्रह किया है।




