
अल्मोड़ा। नगर क्षेत्र के डूबकिया वार्ड में पिछले चार दिनों से लगातार बाघ की मौजूदगी से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। वार्ड के कई हिस्सों में बाघ को घूमते हुए देखा गया है। इतना ही नहीं बाघ ने एक आवारा कुत्ते को भी अपना शिकार बना लिया, जिसके बाद से लोगों में भय और अधिक गहरा गया है।
बाघ की गतिविधियों को गंभीरता से लेते हुए वार्ड पार्षद अंजू बिष्ट ने वन विभाग की टीम के साथ वार्ड में गश्त लगाई। इस दौरान मौके पर फॉरेस्टर एस.एस. नेगी, वन बिट अधिकारी विवेक तिवारी, मनोज जोशी समेत स्थानीय जनप्रतिनिधि राकेश बिष्ट भी मौजूद रहे। पार्षद अंजू बिष्ट ने कहा कि वार्ड के लोग पिछले कुछ दिनों से भयभीत हैं और रात होते ही घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। ऐसे में वन विभाग को त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए ताकि जनमानस सुरक्षित महसूस कर सके।
स्थानीय लोगों ने मांग की है कि वार्ड और आसपास के इलाकों में सुरक्षा बढ़ाई जाए और रात के समय विशेष निगरानी रखी जाए। लोगों का कहना है कि बच्चों और बुजुर्गों के लिए खतरा अधिक बढ़ गया है, इसलिए प्रशासन को तत्काल प्रभावी कदम उठाने होंगे।
बाघ की दहशत के चलते डूबकिया वार्ड में आम जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं, वन विभाग का कहना है कि जल्द ही पिंजरा लगाने का कार्य किया जाएगा।
डूबकिया वार्ड में बाघ की मौजूदगी ने जहां वन्यजीव संरक्षण की चुनौती को उजागर किया है, वहीं नगर क्षेत्र के लिए यह गंभीर सुरक्षा का विषय बन गया है। फिलहाल वन विभाग और स्थानीय प्रतिनिधि मिलकर क्षेत्र की सुरक्षा सुनिश्चित करने में जुटे हुए हैं।





