
अल्मोड़ा।
भारत रत्न, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं देश के प्रथम गृहमंत्री पं. गोविन्द बल्लभ पंत की 139वीं जयंती नगर क्षेत्र में बड़े उत्साह और गरिमा के साथ मनाई गई। इस अवसर पर नगर क्षेत्र के शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने रैमजे इंटर कॉलेज, अल्मोड़ा में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम की शुरुआत पं. पंत के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर उनके अद्वितीय योगदान को स्मरण करते हुए हुई। इसके उपरांत विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत, समूहगान, वाद्ययंत्र और नृत्य की प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
नृत्य प्रतियोगिता में पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज, अल्मोड़ा के छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के प्रतिभागी – सागर अधिकारी, राजकुमार, जगदीश कुमार, हर्षित पांडे, ललित, गायत्री तिवारी, बबीता जोशी, काव्या आर्य, सोनाक्षी, महिमा ढेला, सपना एवं भगवती – ने सामूहिक टीम भावना और आकर्षक प्रस्तुति के दम पर विजेता ट्रॉफी अपने नाम की।
विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश बिष्ट ने कहा कि यह उपलब्धि छात्रों और विद्यालय परिवार के लिए गर्व का क्षण है। उन्होंने संगीत शिक्षक ललित प्रसाद के मार्गदर्शन तथा विद्यार्थियों की मेहनत की सराहना करते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
आयोजन के उपरांत विद्यालय में सम्मान समारोह आयोजित हुआ, जिसमें विजयी छात्रों का स्वागत पुष्पगुच्छ और तालियों की गड़गड़ाहट के बीच किया गया। इस अवसर पर डॉ. प्रेरणा गुरुरानी, डॉ. गोविन्द सिंह रावत, दीपक पांडे, डॉ. ललित जलाल, रैना अधिकारी, मदन सिंह भंडारी सहित अन्य शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने विजयी छात्रों को बधाई देते हुए विद्यालय की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया।
वक्ताओं ने कहा कि पं. गोविन्द बल्लभ पंत की जयंती केवल एक औपचारिक आयोजन नहीं है, बल्कि उनके विचारों और आदर्शों से प्रेरणा लेने का अवसर है। उनका जीवन संघर्ष और बलिदान नई पीढ़ी को राष्ट्रनिर्माण की दिशा में आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। पूरे आयोजन ने यह संदेश दिया कि पं. पंत के आदर्श आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं और युवा पीढ़ी उनके मार्गदर्शन में देश को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में सक्षम है।





