
महानिरीक्षक अमित कुमार ने एसएसबी की उपलब्धियों को गिनाया
रानीखेत – सीमांत मुख्यालय, सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), रानीखेत में 79वां स्वतंत्रता दिवस पूरे हर्षोल्लास एवं गरिमा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर महानिरीक्षक अमित कुमार ने शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इसके पश्चात् मुख्यालय प्रांगण में ध्वजारोहण कर बल के अधिकारियों एवं जवानों को संबोधित किया। उन्होंने सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
महानिरीक्षक अमित कुमार ने इस अवसर पर बल की बीते वर्ष की उपलब्धियों को साझा करते हुए कहा कि एसएसबी ने भारत-नेपाल-भूटान सीमा की सुरक्षा के साथ-साथ नक्सल विरोधी अभियान, जम्मू-कश्मीर में आंतरिक सुरक्षा, चुनाव ड्यूटी, अमरनाथ यात्रा ड्यूटी तथा बचाव एवं राहत कार्यों में उल्लेखनीय भूमिका निभाई है।
उन्होंने बताया कि रानीखेत सीमांत मुख्यालय द्वारा प्रचालन एवं आसूचना के क्षेत्र में भी उत्कृष्ट कार्य किया गया। मानव तस्करी से जुड़े 32 मामलों में 34 निर्दोष पीड़ितों को सुरक्षित बचाया गया। वहीं तस्करी के 80 मामलों में 111 अपराधियों को गिरफ्तार कर ₹2,25,00,000 की भारतीय मुद्रा जब्त की गई। मादक पदार्थ तस्करी के विरुद्ध की गई कार्रवाई में कुल 29 मामले दर्ज हुए और 41 अपराधी पकड़े गए।
एसएसबी द्वारा मानव संसाधन विकास कार्यक्रमों के अंतर्गत सीमावर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में सिलाई-कढ़ाई, कंप्यूटर प्रशिक्षण, मुर्गी पालन, बकरी पालन, वानिकी एवं आधुनिक कृषि उत्पादन के क्षेत्र में प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
इसके साथ ही बल ने आपदा राहत एवं बचाव कार्यों में भी उत्कृष्ट योगदान दिया, जिससे सीमावर्ती क्षेत्रों के नागरिकों का विश्वास प्राप्त हुआ। एसएसबी ने अपने ध्येय वाक्य “सेवा, सुरक्षा एवं बंधुत्व” को सदैव चरितार्थ किया है और भविष्य में भी इसी पथ पर अग्रसर रहने हेतु कृतसंकल्प है।
कार्यक्रम के दौरान बल कर्मियों और आमंत्रित विद्यालयों के छात्र-छात्राओं में देशभक्ति की भावना देखते ही बन रही थी। सभी ने तिरंगे के साथ सेल्फी पॉइंट पर फोटो खिंचवाकर उन्हें सोशल मीडिया और हर घर तिरंगा साइट पर साझा किया।
समारोह में विशेष आमंत्रण पर स्थानीय स्कूलों के शिक्षक-छात्र, अर्धसैनिक बलों के सेवानिवृत्त अधिकारी एवं बल के पूर्व कर्मचारी भी मौजूद रहे।
इस मौके पर उप-महानिरीक्षक दुर्गा बहादुर सोनार, उप-महानिरीक्षक (चिकित्सा) ओ.बी. सिंह, कमांडेंट देबासिस पाल, द्वितीय कमान अधिकारी कुमार सुंदरम, उप-कमांडेंट हरीश चंद्र सिंह बिष्ट, उप-कमांडेंट (संचार) अनिल कुमार जोशी, उप-कमांडेंट प्रभाकर, सहायक कमांडेंट संजय डिमरी एवं गोविंद सिंह बोरा सहित सभी बलकर्मी उपस्थित रहे।



