
अल्मोड़ा। स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर 15 अगस्त को भाजपा कार्यालय, अल्मोड़ा में ध्वजारोहण कार्यक्रम उत्साह और देशभक्ति के माहौल में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में स्थानीय शैल गूठ के ग्राम पंचायत सदस्य, कार्यकर्ता और सम्मानित नागरिकों ने एकत्र होकर तिरंगे को सलामी दी तथा राष्ट्रगान गाकर देश के प्रति अपनी निष्ठा व्यक्त की।
कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण के साथ हुआ, जिसके बाद उपस्थित लोगों ने स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर पत्रकार एवं ग्राम पंचायत सदस्य कपिल मल्होत्रा, भाजपा कार्यकर्ता सुरेश चंद परदेशी, भाजपा कार्यालय सहायक रवि कुमार, युवा कार्यकर्ता शिवा, नितिन परछा, वरिष्ठ नागरिक बाबू लाल सहित अनेक पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
भाषणों के दौरान वक्ताओं ने स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास और बलिदान की गाथाओं को याद किया। उन्होंने कहा कि आज का दिन हमें अपने देश की आज़ादी के लिए प्राणों की आहुति देने वाले वीर सपूतों को याद करने का अवसर प्रदान करता है। साथ ही, उन्होंने देश की एकता, अखंडता और विकास के लिए मिलजुलकर कार्य करने का आह्वान किया।
कपिल मल्होत्रा ने अपने संबोधन में कहा कि स्वतंत्रता दिवस सिर्फ जश्न मनाने का दिन नहीं है, बल्कि यह हमारे कर्तव्यों और जिम्मेदारियों को याद दिलाने का अवसर है। सुरेश चंद परदेशी ने युवाओं से अपील की कि वे राष्ट्रहित में सक्रिय भूमिका निभाएं और देश को प्रगति की राह पर आगे ले जाएं।
ध्वजारोहण के पश्चात उपस्थित लोगों ने देशभक्ति गीत गाए और आपस में स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं साझा कीं। कार्यक्रम का समापन भारत माता की जय के नारों के साथ हुआ, जिससे वातावरण देशभक्ति से ओतप्रोत हो उठा।



