
अल्मोड़ा। एडम्स स्कूल, एल.आर. साह रोड के निकट स्थित सड़क किनारे खड़े सूखे तुन के पेड़ों से राहगीरों व विद्यार्थियों की सुरक्षा को गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया है। इस संबंध में जिला अधिकारी को एक प्रार्थना पत्र प्रेषित कर तत्काल कार्रवाई की मांग की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एडम्स स्कूल परिसर से सटी सड़क के किनारे कई बड़े तुन के पेड़ मौजूद हैं, जिनमें से अधिकांश पूर्णतः सूख चुके हैं। सूखी एवं कमजोर टहनियाँ कभी भी गिरकर राहगीरों, अभिभावकों तथा विद्यालय में आने-जाने वाले बच्चों को नुकसान पहुँचा सकती हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि विद्यालय समय में इन पेड़ों के नीचे से प्रतिदिन सैकड़ों बच्चे आते-जाते हैं, जिससे किसी भी दिन बड़ी दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है।
इस संदर्भ में अधिवक्ता आज़ाद खान, जिला न्यायालय अल्मोड़ा ने जिला अधिकारी महोदय को प्रेषित पत्र में उल्लेख किया है कि सूखे पेड़ों की स्थिति अत्यंत जर्जर है और तेज हवा या बारिश के दौरान इनके गिरने की संभावना कई गुना बढ़ जाती है। ऐसी स्थिति जन-सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा उत्पन्न करती है।
पत्र में मांग की गई है कि जनहित को ध्यान में रखते हुए सूखी टहनियों की तत्काल लापिंग कराई जाए तथा यदि आवश्यक हो तो पूरे पेड़ के कटान की विधिक कार्यवाही शीघ्र सुनिश्चित की जाए। साथ ही, दुर्घटना की संभावनाओं को देखते हुए प्रशासन से आग्रह किया गया है कि इस मुद्दे पर तुरंत संज्ञान लेते हुए आवश्यक सुरक्षा उपाय किए जाएँ।
स्थानीय अभिभावकों व नागरिकों ने भी प्रशासन से अपेक्षा जताई है कि विद्यालय क्षेत्र होने के कारण बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाए, ताकि किसी अनहोनी की संभावना समाप्त हो सके। प्रशासनिक स्तर पर कार्रवाई होने तक लोगों में चिंता का माहौल बना हुआ है।





