
शताब्दी वर्ष की तैयारियों के तहत अल्मोड़ा जिले में व्यापक जनसंपर्क की योजना
अल्मोड़ा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, जिला अल्मोड़ा द्वारा आगामी सप्ताह से “घर-घर संपर्क अभियान” प्रारंभ किया जा रहा है। यह अभियान संघ के शताब्दी वर्ष (100 वर्ष पूर्ण होने) की तैयारियों से जुड़ा हुआ है। इसके अंतर्गत नगर सहित जिले के छह खंडों—अल्मोड़ा, हवालबाग, ताकुला, सोमेश्वर, भैंसीयाछाना, धौलादेवी एवं लमगड़ा—में व्यापक गृह संपर्क किया जाएगा।
जिला प्रचार प्रमुख राजेंद्र ने बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य समाज के सभी वर्गों से आत्मीय संपर्क स्थापित कर राष्ट्र निर्माण के कार्य में उनकी सहभागिता बढ़ाना है। अभियान के दौरान प्रत्येक स्वयंसेवक कम से कम दस घरों में जाकर संगठन के उद्देश्य, कार्यप्रणाली एवं राष्ट्रसेवा की भावना का संदेश देगा।
संघ का यह विशेष अभियान “एक लाख हिंदू सम्मेलन” की पूर्वतैयारी के रूप में भी देखा जा रहा है। हाल ही में जबलपुर में आयोजित संघ के अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी वर्षों में संघ समाज के प्रत्येक घर तक पहुँचेगा। इसी संकल्प को साकार करने के लिए जिला अल्मोड़ा में यह विशेष गृह संपर्क योजना बनाई गई है।
जिला संघचालक किशन गुरुरानी ने कहा कि “यह केवल एक संपर्क अभियान नहीं, बल्कि आत्मीयता और समरसता का उत्सव है। संघ का मानना है कि समाज का प्रत्येक घर और परिवार राष्ट्र निर्माण की आधारशिला है।”
नगर एवं खंड स्तर पर अभियान के सफल संचालन के लिए टीमों का गठन किया गया है। प्रत्येक टीम में गृह संपर्क प्रमुख, संपर्क संयोजक एवं प्रवक्ता की जिम्मेदारी तय की गई है। गृह संपर्क के साथ-साथ सेवा कार्यों, समाज-जागरण और जनकल्याण गतिविधियों को भी विशेष प्राथमिकता दी जाएगी।
संघ पदाधिकारियों के अनुसार, यह अभियान समाज में राष्ट्रभावना के प्रसार और सामाजिक एकता को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध होगा।





