
अल्मोड़ा। जिला पंचायत कार्यालय में शुक्रवार को नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह बड़े ही उत्साह और गरिमा के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर प्रदेश की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहीं और उन्होंने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। समारोह में जिले भर से आए जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और गणमान्य नागरिकों ने शिरकत की।
शपथ ग्रहण समारोह में जिलाधिकारी आलोक पांडेय ने नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष हेमा गैड़ा को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके बाद अध्यक्ष हेमा गैड़ा ने जिला पंचायत उपाध्यक्ष और सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण के बाद सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा और उपस्थित लोगों ने सभी नव निर्वाचित प्रतिनिधियों का गर्मजोशी से स्वागत किया।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने सभी नव निर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि आज से उनकी वैधानिक जिम्मेदारी शुरू हो गई है, जिसे पूरी ईमानदारी और निष्ठा से निभाना होगा। उन्होंने कहा कि पंचायत व्यवस्था लोकतंत्र की सबसे मजबूत कड़ी है और जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरना ही जनप्रतिनिधियों की असली कसौटी है। मंत्री ने विश्वास जताया कि नव निर्वाचित प्रतिनिधि मिलकर जिले के विकास के लिए नए आयाम स्थापित करेंगे।
नव निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष हेमा गैड़ा ने भी सभी सदस्यों को बधाई दी और कहा कि वे सभी मिलजुलकर जिले का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं को प्राथमिकता दी जाएगी और जनता की अपेक्षाओं के अनुरूप कार्य करते हुए किसी भी स्तर पर कमी नहीं छोड़ी जाएगी। गैड़ा ने कहा कि जनहित उनके लिए सर्वोपरि है और विकास कार्यों में पारदर्शिता व गति सुनिश्चित की जाएगी।
शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा, जागेश्वर विधायक मोहन सिंह मेहरा, पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान, नगर निगम महापौर अजय वर्मा, पूर्व डीसीबी अध्यक्ष ललित लटवाल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष पार्वती मेहरा, पूर्व भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष कुंदन लटवाल, पूर्व राज्य मंत्री बिट्टू कर्नाटक, पूर्व जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा, पूर्व जिलाध्यक्ष गोविंद पिलख्वाल, पूर्व जिलाध्यक्ष रवि रौतेला, डी.के. जोशी, नगर अध्यक्ष विनीत बिष्ट, मंडल अध्यक्ष नवीन बिष्ट, मनोज सनवाल, मनीष जोशी मंटू, मनोज जोशी, नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष अजय वर्मा, धर्मेंद्र बिष्ट, राजीव गुरुरानी, पूनम पालीवाल, हीरा कनवाल समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और आमजन मौजूद रहे।
समारोह में नवनिर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यों का भव्य स्वागत किया गया। फूल-मालाओं से उनका अभिनंदन करते हुए लोगों ने नई टीम से जिले में विकास की गति तेज करने की अपेक्षा जताई।
कार्यक्रम का संचालन गरिमामय माहौल में हुआ और पूरे आयोजन स्थल पर लोकतंत्र की सशक्त झलक देखने को मिली। समारोह के अंत में सभी अतिथियों और प्रतिनिधियों ने एक स्वर से जिले के चहुंमुखी विकास के लिए मिलकर कार्य करने का संकल्प दोहराया।



निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य




