
दौलघट में प्रस्तावित शराब ठेके के विरोध में क्षेत्रीय जनता ने आबकारी अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में चेतावनी दी गई कि जनभावनाओं के खिलाफ यदि शराब ठेके का आवंटन किया गया, तो क्षेत्र की जनता इसे लेकर उग्र आंदोलन शुरू करेगी। ज्ञापन में यह भी कहा गया कि 23 मार्च से क्षेत्र में हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा, जिसके माध्यम से प्रस्तावित ठेके के विरोध में जनभावनाओं को एकत्र किया जाएगा। यह अभियान क्षेत्र की समस्त ग्राम सभाओं में चलाया जाएगा, ताकि जनसहयोग से ठेके के विरोध में एकजुट होकर प्रभावी कदम उठाया जा सके। स्थानीय लोगों ने अपने क्षेत्र को शराब के नशे से बचाने और समाज को सुरक्षित रखने के लिए यह अभियान शुरू किया है।



