
अल्मोड़ा।
लोक चेतना विकास समिति द्वारा आयोजित तथा जिला उद्योग केंद्र अल्मोड़ा द्वारा प्रायोजित इक्कीस दिवसीय जूट थैला प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफलतापूर्वक समापन किया गया। यह प्रशिक्षण समिति के जूट प्रशिक्षण केंद्र, धारानीला राजपुर, अल्मोड़ा में संचालित हुआ, जिसमें कुल पच्चीस प्रशिक्षणार्थिनियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
समापन समारोह में विशेष अतिथि के रूप में राज्य महिला उद्यमिता परिषद की उपाध्यक्ष गंगा बिष्ट, जिला उद्योग केंद्र के सहायक प्रबंधक मोहित जोशी, लोक चेतना विकास समिति की अध्यक्ष डॉ. कुमुद चौहान तथा समिति के सचिव एवं सामाजिक वैज्ञानिक राजेन्द्र सिंह बिष्ट उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में प्रशिक्षणार्थिनियों के अतिरिक्त जूट थैला निर्माण से जुड़ी विभिन्न महिला स्वयं सहायता समूहों की प्रतिनिधियों ने भी सहभागिता दर्ज की।
इस अवसर पर गंगा बिष्ट ने महिलाओं को संबोधित करते हुए उत्तराखंड सरकार की महिला कल्याण एवं स्वरोजगार से संबंधित योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने उपस्थित महिलाओं से इन योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाते हुए आत्मनिर्भर बनने का आह्वान किया।
लोक चेतना विकास समिति की अध्यक्ष डॉ. कुमुद चौहान ने कहा कि इस प्रशिक्षण के माध्यम से तैयार हुई दक्ष महिलाओं की सहभागिता से अल्मोड़ा में जूट के थैले एवं विभिन्न उत्पादों के निर्माण हेतु समूह आधारित विकास मॉडल को मजबूती मिलेगी। उन्होंने सुनिश्चित किया कि समिति आगे भी महिलाओं के कौशल विकास और रोजगार सृजन हेतु ऐसे प्रयास जारी रखेगी।
समिति के सचिव और सामाजिक वैज्ञानिक राजेन्द्र सिंह बिष्ट ने सभी अतिथियों, प्रशिक्षकों, प्रशिक्षणार्थिनियों एवं समिति की टीम का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम अल्मोड़ा जनपद की महिलाओं को कौशल, रोजगार और उद्यमिता के क्षेत्र में सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ है।
समापन के अवसर पर प्रशिक्षण पूर्ण करने वाली सभी महिलाओं को प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए। कार्यक्रम के दौरान आत्मनिर्भरता, महिला सशक्तिकरण और स्थानीय उद्योगों के प्रोत्साहन की भावना प्रमुखता से दिखाई दी।




