
दन्या (अल्मोड़ा)। दन्या डिग्री कॉलेज को अपना भवन उपलब्ध न होने से नाराज़ छात्र-छात्राओं ने शुक्रवार को जोरदार प्रदर्शन किया। छात्रों ने सड़क पर नारेबाजी करते हुए कार्यदायी संस्था मंडी परिषद का पुतला दहन कर विरोध दर्ज किया।
छात्र-छात्राओं का कहना है कि तय समय सीमा के डेढ़ साल बीत जाने के बाद भी कॉलेज भवन का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है। मजबूरन उन्हें 25 साल पुराने अटल उत्कृष्ट विद्यालय के जर्जर भवन में पढ़ाई करनी पड़ रही है। बरसात के दिनों में भवन की छत से पानी टपकता है, जिससे कक्षाओं का संचालन प्रभावित होता है। वर्तमान में कॉलेज में सात सौ से अधिक छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं, जिन्हें न तो पर्याप्त सुविधाएं मिल पा रही हैं और न ही पढ़ाई का अनुकूल वातावरण।
क्षेत्रीय सामाजिक कार्यकर्ताओं और छात्रों ने कई बार विश्वविद्यालय प्रशासन और सरकार से मांग की, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
छात्र गोकुल डसीला और छात्रा अनुराधा गैंडा ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही निर्माण कार्य पूरा नहीं किया गया तो छात्र-छात्राएं आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।





