
अल्मोड़ा।
क्वारब रोड की जर्जर स्थिति को लेकर व्यापारियों में गहरा आक्रोश है। इसी मुद्दे पर व्यापारी सलमान अंसारी ने स्पष्ट कहा कि व्यापारियों की आवाज़ को राजनीति का मंच न बनाया जाए।
उन्होंने कहा— “मैं खुद एक व्यापारी हूं और जानता हूं कि व्यापारी का दर्द क्या होता है। क्वारब रोड लंबे समय से बदहाल पड़ा है। सड़क की खराब स्थिति से न केवल आम जनता परेशान है, बल्कि हम व्यापारियों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। ग्राहक आना कम हो गए हैं, सामान की ढुलाई में कठिनाइयाँ हैं, और कारोबार ठप होने की कगार पर है।”
अंसारी ने हाल ही में हुए मशाल जुलूस का ज़िक्र करते हुए कहा कि यह प्रदर्शन पूरी तरह व्यापारियों का शांतिपूर्ण आंदोलन था। लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण है कि कांग्रेस पार्टी ने इसमें कूदकर इसे राजनीतिक रंग देने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि व्यापारियों का यह संघर्ष किसी राजनीतिक लाभ के लिए नहीं है, बल्कि केवल बुनियादी सुविधाओं के लिए है।
सलमान अंसारी ने साफ कहा— “हमारा उद्देश्य राजनीति करना नहीं, बल्कि समाधान पाना है। हमें अच्छी सड़कें चाहिए, साफ-सफाई चाहिए और मूलभूत सुविधाएं चाहिए ताकि व्यापार सुचारु रूप से चल सके। हम राजनीति करने वालों से बस इतना कहना चाहते हैं कि व्यापारियों की तकलीफ़ को अपने फायदे का औज़ार न बनाएं। हमारा संघर्ष सच्चाई और हक़ के लिए है।”





