
अल्मोड़ा। जिला बार एसोसिएशन अल्मोड़ा के द्विवार्षिक चुनाव वर्ष 2025-27 के तय कार्यक्रमानुसार बुधवार 03 दिसंबर 2025 को प्रातः 10 बजे से नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू हो गई। पहले ही दिन विभिन्न पदों पर प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र क्रय कर चुनावी माहौल को गर्मा दिया है।
अध्यक्ष पद के लिए एडवोकेट कवीन्द्र पंत ने नामांकन पत्र खरीदा। वहीं उपाध्यक्ष पद हेतु एडवोकेट हरीश लोहुमी, महिला उपाध्यक्ष पद हेतु एडवोकेट विभा पांडे, सचिव पद हेतु एडवोकेट विनोद फुलारा, उपसचिव पद हेतु एडवोकेट चन्दन बगड़वाल, कोषाध्यक्ष पद हेतु एडवोकेट रमाशंकर नैनवाल तथा संप्रेक्षक पद के लिए एडवोकेट नवल जोशी ने नामांकन पत्र लिए।
इसके अतिरिक्त पुस्तकालय अध्यक्ष पद हेतु एडवोकेट शंकर कुमार ने नामांकन पत्र खरीदा। कार्यकारिणी सदस्य पद हेतु दो नामांकन पत्र एडवोकेट विक्रांत रामचंद्र बख्तावर और एडवोकेट अमित बिष्ट द्वारा लिये गए।
चुनावी कार्यक्रमानुसार गुरुवार 04 दिसंबर 2025 को भी प्रातः 10 बजे से अपराह्न 2 बजे तक नामांकन पत्रों की बिक्री जारी रहेगी।
नामांकन पत्र वितरण के दौरान चुनाव समिति के अध्यक्ष एडवोकेट पंकज लटवाल सहित समिति के सदस्य एडवोकेट अमिता चौधरी, एडवोकेट मुरली मनोहर भट्ट, एडवोकेट ऐजाज अंसारी, एडवोकेट रोहित कार्की एवं एडवोकेट देवाशीष नेगी उपस्थित रहे।
बार एसोसिएशन परिसर में चुनावी प्रक्रियाओं के शुरू होते ही अधिवक्ताओं में उत्साह और राजनीतिक हलचल देखी गई। सभी की निगाहें अब नामांकन जमा व जांच की प्रक्रिया पर टिकी हैं, जिसके बाद ही चुनावी तस्वीर और स्पष्ट होगी।




