
अल्मोड़ा। कोतवाली अल्मोड़ा में तीन लोगों के खिलाफ मुख्य चिकित्साधिकारी का जाली प्रमाण पत्र, फर्जी मोहर और हस्ताक्षर बनाकर ऋण लेने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम जैचोली, पोस्ट सोमेश्वर निवासी दिनेश नेगी ने तहरीर दी है कि अल्मोड़ा निवासी सुनील सिंह कठायत और कपिल धपोला ने स्वास्थ्य जांच से संबंधित ऋण फर्जी तरीके से लिया है। ऋण आवेदन फाइल में मुख्य चिकित्साधिकारी अल्मोड़ा के नाम से जाली प्रमाण पत्र, हस्ताक्षर और मोहर का प्रयोग किया गया।
शिकायतकर्ता का आरोप है कि दोनों व्यक्तियों ने उनकी फर्म जय गोलू ट्रेडर्स के नाम से कोटेशन, बिल और प्रमाण पत्र भी बैंक में जमा किए, जबकि उनका दोनों व्यक्तियों से कोई संबंध नहीं है।
दिनेश नेगी का कहना है कि विगत वर्ष धिरेंद्र सिंह गैलाकोटी निवासी सरकार की आली का उनके कार्यालय और घर पर आना-जाना रहता था। शक जताया जा रहा है कि उन्हीं की मिलीभगत से फर्म के नाम पर फर्जी कोटेशन और बिल तैयार कर जाली मोहर व हस्ताक्षर का प्रयोग किया गया।
इस संबंध में यूनियन बैंक, अल्मोड़ा के शाखा प्रबंधक को भी पत्र भेजकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई थी, लेकिन कोई कदम नहीं उठाया गया।
एसएसपी देवेंद्र पींचा ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।





