
अल्मोड़ा। लमगड़ा विकासखंड के राजकीय इंटर कॉलेज मेरगांव की छात्रा कुमारी पायल मेर ने अपनी प्रतिभा से क्षेत्र का नाम रोशन किया है। पायल मेर का चयन राष्ट्रीय स्तर की एथलेटिक प्रतियोगिता के लिए हुआ है, जहां वे उत्तराखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगी।
दिनांक 28 अक्टूबर से 30 अक्टूबर 2025 तक देहरादून में आयोजित राज्य स्तरीय एथलेटिक प्रतियोगिता में पायल मेर ने सब-जूनियर वर्ग की ऊंची कूद स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतकर यह उपलब्धि हासिल की। उनकी इस शानदार सफलता से न केवल विद्यालय बल्कि पूरा लमगड़ा विकासखंड गौरवान्वित हुआ है।
पायल मेर की इस उपलब्धि पर खंड शिक्षा अधिकारी प्रेमा बिष्ट, प्रधानाचार्य संदीप कुमार, ब्लॉक खेल समन्वयक विनोद कुमार, व्यायाम अध्यापक राकेश चंद्र सहित विद्यालय परिवार के सभी अध्यापक-अध्यापिकाओं, क्षेत्रवासियों और विद्यार्थियों ने हर्ष व्यक्त किया एवं पायल मेर, उनके माता-पिता और परिवार को हार्दिक बधाई दी।
पायल मेर के पिता हरीश मेर ने विद्यालय परिवार, विशेष रूप से प्रधानाचार्य संदीप कुमार और व्यायाम अध्यापक राकेश चंद्र का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन और सहयोग से ही यह सफलता संभव हो सकी।
क्षेत्र में पायल मेर की इस उपलब्धि से उत्सव का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि पायल ने लमगड़ा क्षेत्र की बेटियों के लिए प्रेरणादायक मिसाल पेश की है।




