
अल्मोड़ा। संस्कार सांस्कृतिक एवं पर्यावरण संरक्षण समिति के तत्वाधान में आयोजित जय गोल्ज्यू महोत्सव 2025 का भव्य समापन 5 नवम्बर को हुआ। इस महोत्सव में राज्य के विभिन्न कलाकारों के साथ-साथ गुजरात, पंजाब, जम्मू, राजस्थान और पश्चिम बंगाल से आए हुए कलाकारों ने अपनी-अपनी संस्कृति पर आधारित लोकनृत्य प्रस्तुत कर महोत्सव की शोभा बढ़ाई।
महोत्सव में राज्य के सुप्रसिद्ध लोकगायक भी उपस्थित रहे जिन्होंने अपने सुरों का जादू बिखेरा। इस दौरान कवि सम्मेलन और नृत्य एवं गायन भजन प्रतियोगिता ने भी दर्शकों का मन मोह लिया और कार्यक्रम में उत्साह का संचार किया।
समिति के निदेशक प्रकाश बिष्ट ने सभी सहयोगियों, रंगकर्मियों, पत्रकार बंधुओं, शहर के व्यवसायियों और सभी सम्मानित नागरिकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “जय गोल्ज्यू महोत्सव 2025 को भव्य और दिव्य बनाने में सभी का बहुत योगदान रहा है।”
इसके अतिरिक्त, उन्होंने उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र प्रयागराज के निदेशक श्री सुदेश शर्मा का भी आभार प्रकट किया जिन्होंने अपने विभाग से दो सांस्कृतिक दल—उत्तराखंड और हरियाणा का दल महोत्सव को और भी भव्य बनाने के लिए भेजा।
समाप्ति के अवसर पर प्रकाश बिष्ट ने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में भी जय गोल्ज्यू महोत्सव को और भी भव्य बनाने में विभिन्न वर्गों का सहयोग मिलता रहेगा।




