
अल्मोड़ा, संवाददाता
शुक्रवार दोपहर अल्मोड़ा-लक्ष्मेश्वर बाईपास के पास अचानक एक पहाड़ी का हिस्सा भरभराकर सड़क पर गिर गया, जिससे कुछ देर के लिए अफरा-तफरी और भय का माहौल बन गया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जान-माल की क्षति नहीं हुई, लेकिन मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही नगर निगम पार्षद अमित साह ‘मोनू’ मौके पर पहुंचे और आपदा प्रबंधन विभाग से तत्काल संपर्क कर मलबा हटाने हेतु जेसीबी मशीन की व्यवस्था करवाई। शीघ्रता से कार्रवाई करते हुए मलबा हटाया गया और कुछ ही समय में यातायात को पुनः सामान्य कर दिया गया।
पार्षद अमित साह ने इस अवसर पर प्रशासन से एक स्थायी समाधान की मांग करते हुए कहा कि, “मानसून के इस संवेदनशील समय में नगर क्षेत्र में एक जेसीबी मशीन को आपात स्थिति के लिए रिज़र्व रखा जाए, ताकि किसी भी दुर्घटना की स्थिति में तत्काल राहत कार्य शुरू हो सके।”
इस घटना के समय पार्षद अर्जुन बिष्ट ‘चीमा’, अभिजीत तिवारी, हेम चंद्र जोशी, दिनेश दानी, और अतुल पांडे भी मौके पर मौजूद रहे और राहत कार्य में सक्रिय सहयोग प्रदान किया।
स्थानीय लोगों ने पार्षदों की तत्परता और त्वरित राहत कार्यों की सराहना की, साथ ही प्रशासन से अनुरोध किया कि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए सुरक्षा के स्थायी उपाय किए जाएं।





