
विवेकानंद बालिका विद्या मंदिर, जीवनधाम, अल्मोड़ा में हुआ आयोजन
अल्मोड़ा, विवेकानंद बालिका विद्या मंदिर, जीवनधाम, अल्मोड़ा में संकुल स्तरीय प्रतियोगिता एवं विज्ञान मेला कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत गणित प्रश्न मंच, वैदिक गणित प्रदर्शन एवं विज्ञान से संबंधित विभिन्न गतिविधियाँ संपन्न हुईं।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मानस खंड से वैज्ञानिक श्री नवीन जोशी, पंतनगर विश्वविद्यालय के अवकाशप्राप्त वैज्ञानिक डॉ. नेगी, डाइट अल्मोड़ा के डॉ. प्रकाश चंद्र पंत, नगर निगम के पार्षद श्री श्याम पां, विवेकानंद इंटर कॉलेज रानीधारा के प्राचार्य श्री मोहन सिंह रावल, धारा बल्लभ पांडे, विवेकानंद इंटर कॉलेज द्वाराहाट के प्राचार्य श्री मोहन कोरंगा तथा विद्यालय प्रबंध समिति की सदस्य श्रीमती माया भोज सहित विभिन्न विद्यालयों के आचार्यगण एवं गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
इस अवसर पर छात्रों ने गणितीय एवं वैज्ञानिक प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। विज्ञान मॉडल, वैदिक गणित की विधियाँ, तथा प्रश्न मंच के माध्यम से छात्र-छात्राओं ने अपनी रचनात्मकता और तार्किक क्षमता का परिचय दिया।
मुख्य अतिथियों ने छात्रों की प्रस्तुति की सराहना की और कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच और नवाचार को प्रोत्साहित करते हैं। कार्यक्रम का संचालन अत्यंत प्रभावशाली रहा तथा दर्शकों ने छात्रों की प्रस्तुतियों की भरपूर सराहना की।
कार्यक्रम में अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया तथा सफल प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। विद्यालय परिवार द्वारा सभी आगंतुकों का आभार प्रकट किया गया।





