
अल्मोड़ा,
जिला अस्पताल अल्मोड़ा में उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ, जनपद अल्मोड़ा की ओर से इंजीनियर डे (15 सितंबर) के उपलक्ष्य में स्वैच्छिक रक्तदान कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर इंजीनियरिंग विभागों के कुल 13 अभियंताओं ने रक्तदान कर समाजसेवा का संदेश दिया।
कार्यक्रम में महासंघ के जनपद अध्यक्ष दीपक सिंह मटियाली, जनपद सचिव प्रफुल्ल कुमार जोशी सहित अभियंता प्रशांत पंत, सूरज रावत, दीपक तिवारी, हरीश बिष्ट, गौरव बिष्ट, मुकेश मिश्रा, हितांशी नैनवाल, रविंद्र रावत, वरुण पंत, अर्जुन नेगी, प्रकाश कन्याल, स्वाति पटवाल, पुनीता रानी, दिनेश पंवार आदि मौजूद रहे।
इस अवसर पर रेडक्रॉस सोसायटी अल्मोड़ा का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में किशन गुरुरानी, नगर निगम पार्षद अमित शाह मोनू, अभिषेक जोशी आदि की उल्लेखनीय भूमिका रही।
अभियंताओं ने कहा कि रक्तदान का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध कराना है, ताकि किसी भी मरीज की जान रक्त की कमी के कारण न जाए। उन्होंने बताया कि इसी सोच के साथ इंजीनियर डे को समाजहित में मनाने का निर्णय लिया गया है।




