
अल्मोड़ा। दीपावली पर्व के मद्देनज़र जिला व्यापार मंडल अल्मोड़ा और नगर व्यापार मंडल अल्मोड़ा के पदाधिकारियों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अल्मोड़ा से मुलाकात कर नगर व बाजारों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा की। व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने कहा कि दीपावली के दौरान हजारों की संख्या में लोग बाजारों में खरीदारी करने आते हैं, जिससे भीड़ बढ़ जाती है और ऐसे में चोर, ठग व असामाजिक तत्व सक्रिय हो जाते हैं।
व्यापारियों ने इस स्थिति को देखते हुए नगर क्षेत्र में पुलिस गश्त को व्यापक स्तर पर बढ़ाने, प्रमुख बाजारों में पुलिस प्वाइंट स्थापित करने और सीसीटीवी निगरानी को सुदृढ़ करने की मांग की। बैठक का मुख्य उद्देश्य दीपावली पर्व के दौरान नगर की सुरक्षा सुनिश्चित करना और व्यापारियों व नागरिकों को सुरक्षित वातावरण प्रदान करना था।
अराजकतत्वों पर कड़ी कार्रवाई की मांग
व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने कहा कि कुछ असामाजिक तत्व नगर में भय का माहौल पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं, जिन्हें किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने एसएसपी से ऐसे तत्वों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की।
इस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा ने भरोसा दिलाया कि दीपावली पर्व को देखते हुए नगर और आसपास के क्षेत्रों में पुलिस गश्त बढ़ाई जाएगी। उन्होंने कहा कि वह स्वयं सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग करेंगे, ताकि त्योहार के दौरान कोई अप्रिय घटना न हो।
व्यापार मंडल का एकजुटता का संदेश
बैठक में जिला अध्यक्ष सुशील साह ने कहा कि व्यापार मंडल सदैव अपने छोटे-बड़े सभी व्यापारियों के साथ खड़ा है। उन्होंने कहा — “यदि किसी व्यापारी का शोषण या अनहित होता है, तो उसके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई के लिए हम किसी भी स्तर तक जाएंगे। व्यापार मंडल एक परिवार की तरह है और हर व्यापारी इसकी शाखा है।”
नगर अध्यक्ष अजय वर्मा और नगर सचिव वकुल साह ने भी व्यापारियों से एकजुट रहने की अपील की। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि दुकानों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे इस प्रकार से लगाए जाएँ कि किसी भी घटना की स्थिति में स्पष्ट साक्ष्य प्राप्त हो सके और जांच में कठिनाई न हो।
बैठक में उपस्थित पदाधिकारी
बैठक में प्रमुख रूप से
जिला अध्यक्ष सुशील साह,
प्रदेश संगठन मंत्री मनीष जोशी,
जिला महामंत्री भैरव गोस्वामी,
कार्यकारी अध्यक्ष संजय अग्रवाल,
संयुक्त महामंत्री दिनेश मठपाल,
जिला मंत्री अतुल पांडे,
जिला संरक्षक राकेश तिवारी,
व्यापारी राजीव गुरुरानी,
नगर अध्यक्ष अजय वर्मा,
नगर सचिव वकुल साह,
सह सचिव अश्विन नेगी
आदि व्यापारी पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में तय किया गया कि दीपावली के दौरान अल्मोड़ा बाजारों में सुरक्षा को लेकर व्यापारी और पुलिस प्रशासन एक साथ मिलकर काम करेंगे, ताकि नागरिकों को सुरक्षित, सुव्यवस्थित और शांतिपूर्ण वातावरण में त्योहार की खुशियाँ मनाने का अवसर मिल सके।




Thankyou satyvartaa news fir giving us update of our city