
जौहरी बाजार, बांस गली और हुक्का क्लब क्षेत्र में चला सफाई अभियान
अल्मोड़ा। नगर की स्वच्छता व्यवस्था को लेकर पार्षद अंजू बिष्ट ने अपने वार्ड का विस्तृत भ्रमण किया। उन्होंने जौहरी बाजार, बांस गली और हुक्का क्लब क्षेत्र में पहुंचकर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने नगर निगम की सफाई टीम के साथ मिलकर सड़कों और गलियों में साफ-सफाई की स्थिति का निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
भ्रमण के दौरान पार्षद अंजू बिष्ट के साथ समाजसेवी राकेश बिष्ट तथा नगर निगम की सफाई टीम के सफाई हैड राजपाल पवार, सफाई नायक दीपक चंदेल, सतीश और राजेश मौजूद रहे। सभी ने मिलकर क्षेत्र की सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए सामूहिक प्रयास किया। इस दौरान पार्षद ने क्षेत्रवासियों से भी अपील की कि वे सफाई व्यवस्था में निगम का सहयोग करें और अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखें।
अंजू बिष्ट ने कहा कि नगर की सुंदरता और स्वच्छता बनाए रखना केवल नगर निगम की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि हर नागरिक का दायित्व है कि वह अपने आस-पास गंदगी न फैलाए। उन्होंने बताया कि सफाई कर्मचारियों की मेहनत तभी सार्थक होगी जब स्थानीय लोग भी इसमें सक्रिय सहयोग देंगे।
भ्रमण के दौरान पार्षद ने कुछ स्थानों पर गंदगी और कूड़े के ढेर पाए जाने पर सफाई कर्मचारियों को तत्काल सफाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सफाई व्यवस्था में कोताही करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सफाई हैड राजपाल पवार ने बताया कि नगर निगम द्वारा प्रतिदिन सुबह और शाम नियमित सफाई अभियान चलाया जा रहा है। वहीं, सफाई नायक दीपक चंदेल ने कहा कि निगम की टीम हर क्षेत्र में पूरी जिम्मेदारी के साथ कार्य कर रही है, और पार्षद के मार्गदर्शन से यह अभियान और भी प्रभावी होगा।
क्षेत्रवासियों ने पार्षद अंजू बिष्ट और सफाई टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे निरीक्षणों से लोगों में जागरूकता बढ़ती है और नगर को स्वच्छ रखने की भावना मजबूत होती है।




