
अल्मोड़ा। तहसील लमगड़ा अंतर्गत एक दुखद सड़क दुर्घटना में एंबुलेंस वाहन संख्या T0125HR03279J के दुर्घटनाग्रस्त होने से दो लोगों की मृत्यु हो गई। यह एंबुलेंस मृतक भुवन उप्रेती, पुत्र केशवदत्त उप्रेती के शव को दिल्ली से उनके पैतृक गांव बमनस्वाल ले जा रही थी। दुर्घटना दिनांक 28 फरवरी, 2025 को ग्राम कपकोट के समीप हुई।
उपजिला मजिस्ट्रेट जैंती/भनोली एन.एस. नगन्याल ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन में कुल चार लोग सवार थे। दुर्घटना में दो व्यक्तियों की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि वाहन चालक का इलाज दिल्ली के एक अस्पताल में चल रहा है। वाहन में सवार एक महिला घायल हुई थी, जिसे उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
उक्त दुर्घटना के कारणों की जांच हेतु जिला मजिस्ट्रेट, अल्मोड़ा द्वारा उपजिला मजिस्ट्रेट जैंती/भनोली को जांच अधिकारी नामित किया गया है। श्री नगन्याल ने अपील की है कि यदि कोई व्यक्ति इस दुर्घटना से संबंधित जानकारी रखता है और साक्ष्य प्रस्तुत करना चाहता है, तो वह इस समाचार प्रकाशन की तिथि से 15 दिन के भीतर अपने लिखित या मौखिक बयान उपजिला मजिस्ट्रेट कार्यालय/न्यायालय, मुख्यालय गुरूड़ाबांज में कार्य दिवसों के दौरान प्रस्तुत कर सकता है।
यह घटना क्षेत्र में शोक की लहर छोड़ गई है, वहीं प्रशासन द्वारा दुर्घटना के कारणों की निष्पक्ष जांच की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।




