
अल्मोड़ा। भारत मौसम विज्ञान विभाग देहरादून द्वारा सोमवार, 01 सितम्बर 2025 को जारी पूर्वानुमान में प्रदेश के कई जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा के साथ आकाशीय बिजली गिरने और वर्षा के अति तीव्र दौर की संभावना जताई गई है। विभाग ने अल्मोड़ा सहित देहरादून, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, टिहरी, चमोली और बागेश्वर जनपदों में भूस्खलन, त्वरित बाढ़, बोल्डर गिरने, जलभराव और सड़क बंद होने जैसी आपदाओं की आशंका व्यक्त की है।
इसी परिप्रेक्ष्य में जिला मजिस्ट्रेट/अध्यक्ष जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, अल्मोड़ा आलोक कुमार पाण्डेय ने आदेश जारी कर बताया कि दिनांक 02 सितम्बर 2025 (मंगलवार) को जनपद के सभी शासकीय, अर्द्धशासीय एवं निजी विद्यालय (कक्षा 1 से 12 तक) तथा सभी आंगनबाड़ी केन्द्र बंद रहेंगे।
जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी, अल्मोड़ा एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी, अल्मोड़ा को निर्देश दिए हैं कि आदेश का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की विचलन की दशा में संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।
जिलाधिकारी ने जनता से अपील की है कि मौसम विभाग के अलर्ट को गंभीरता से लें तथा अनावश्यक रूप से जोखिम भरे क्षेत्रों में न जाएं। वहीं, आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से संबंधित विभागों को सतर्क रहने और राहत- बचाव के लिए तैयार रहने के निर्देश जारी किए गए हैं।



