
गलत तरीके से बनाए गए सड़क के ऊपर आर्चनुमा नाले को लेकर जताई नाराजगी, जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग
अल्मोड़ा,
नगर के वरिष्ठ अधिवक्ता कवीन्द्र पंत ने नगर निगम अल्मोड़ा के महापौर और अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए रानीधारा रोड के अधूरे व दोषपूर्ण निर्माण कार्यों को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तराखंड, प्रमुख सचिव शहरी विकास, निदेशक शहरी विकास विभाग, तथा प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग को भी इस समस्या से अवगत कराया है।
ज्ञापन में एडवोकेट पंत ने कहा कि रानीधारा रोड का सुधार कार्य लंबे समय से अधूरा पड़ा है। धार की तूनी से रानीधारा नौले की ओर सड़क पर कई स्थानों पर सीवर लाइन के उभरे ढक्कन वाहनों से टकरा रहे हैं, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। इसके अलावा, सड़क किनारे पैराफिट व रेलिंग का निर्माण नहीं किया गया है, जिससे राहगीरों की सुरक्षा खतरे में है।
रानीधारा नौले के सामने बनाए गए आर्चनुमा नाले पर विशेष नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि यह नाला सड़क के ठीक बीचों-बीच और ऊंचाई पर बनाया गया है, जिससे गुजरने वाले वाहन बुरी तरह से उछलते हैं और क्षतिग्रस्त हो रहे हैं। यह निर्माण न केवल तकनीकी रूप से दोषपूर्ण है, बल्कि जनसुरक्षा के लिए भी खतरा है।
एडवोकेट पंत ने मांग की है कि –
1. अधूरे सुधार कार्यों को शीघ्र पूर्ण किया जाए।
2. सड़क के किनारे सभी खुली जगहों पर पैराफिट व रेलिंग लगाई जाए।
3. गलत तरीके से बना आर्चनुमा नाला या तो सड़क के नीचे से बनाया जाए अथवा इसकी चौड़ाई बढ़ाकर, गहराई कम कर इसके ऊपर जाली लगाई जाए ताकि वाहनों का सुगम आवागमन सुनिश्चित हो सके।
4. साथ ही इस गलत निर्माण के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए।
स्थानीय नागरिकों की समस्याओं को उजागर करते हुए पंत ने प्रशासन से अनुरोध किया है कि आमजन की सुरक्षा व सुविधा को ध्यान में रखते हुए निर्माण कार्यों में लापरवाही न बरती जाए और उत्तरदायित्व तय किया जाए।





