
अल्मोड़ा। राज्य स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ के पावन अवसर पर रविवार सायं नगर में भव्य रैली एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। चौघानपाटा से शिखर मिलन चौक, रघुनाथ मंदिर होते हुए मल्ला महल तक निकाली गई इस रैली का शुभारंभ मेयर अल्मोड़ा अजय वर्मा एवं मुख्य विकास अधिकारी रामजी शरण शर्मा ने रिबन काटकर किया।
मल्ला महल पहुंचने के उपरांत मुख्य अतिथि एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भातखण्डे हिन्दुस्तानी संगीत महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा शिव स्तुति से की गई। निदेशक, राजकीय संग्रहालय अल्मोड़ा डॉ. चन्द्र सिंह चौहान ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों एवं कार्यक्रम अध्यक्ष का गुलदस्ता व गोल्ज्यू के प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।
कार्यक्रम में भातखण्डे हिन्दुस्तानी संगीत महाविद्यालय, घुघुती कला सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था, श्री राम मंदिर सांस्कृतिक संस्था तथा नेहरू युवा सांस्कृतिक कला समिति, अल्मोड़ा के कलाकारों ने उत्तराखंडी छा, देवजागर, नन्दा राजजात यात्रा, तराना, झोड़ा-चांचरी, गढ़वाली लोकनृत्य, मुर्सिंद सहित विविध लोकनृत्यों की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं।
मुख्य अतिथि मेयर अजय वर्मा ने सभी को राज्य स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि ऐसे सांस्कृतिक आयोजनों से उत्तराखंड की लोकसंस्कृति को सहेजने और नई पीढ़ी तक पहुंचाने में मदद मिलती है। उन्होंने कलाकारों की सराहना करते हुए कहा कि हमारे लोक कलाकार हमारी संस्कृति के सच्चे रक्षक हैं।
पर्यटन विभाग के उप निदेशक प्रकाश खत्री द्वारा उत्तराखंड के इतिहास, संस्कृति एवं पौराणिक महत्व पर आधारित लाईट एंड साउंड शो प्रस्तुत किया गया, जिसकी उपस्थित दर्शकों ने सराहना की।
कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी युक्ता मिश्र, उप जिलाधिकारी संजय कुमार, जिला विकास अधिकारी एस.के. पंत, तहसीलदार ज्योति धपवाल, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।





