
सूचना मिलते ही पार्षद वंदना वर्मा की पहल पर कार्रवाई
अल्मोड़ा। गंगोला मोहल्ला सेलाखोला वार्ड में गुरुवार सुबह एक सांड मृत अवस्था में पड़ा मिला। घटना की जानकारी मिलते ही वार्ड की पार्षद वंदना वर्मा ने तत्परता दिखाते हुए नगर निगम प्रशासन को इसकी सूचना दी। सूचना पाकर नगर निगम की टीम मौके पर पहुँची।
स्थानीय लोगों ने बताया कि संकरी गली में सांड का शव होने से आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया था। गली से शव को बाहर निकालना नगर निगम टीम के लिए बड़ी चुनौती बन गया। इस कार्य में नगर निगम के बसंत बल्लभ पांडे व उनकी टीम ने सहयोग किया। घंटों की मशक्कत के बाद मृत सांड को गली से निकालकर मार्केट तक पहुँचाया गया।
इस दौरान मोहल्ले के लोगों ने नगर निगम की त्वरित कार्रवाई और पार्षद वंदना वर्मा के प्रयासों की सराहना की। हालांकि स्थानीय निवासियों ने यह भी कहा कि वार्ड में इस तरह की घटनाओं से गंदगी और संक्रमण फैलने की आशंका रहती है, इसलिए भविष्य में नियमित सफाई और निगरानी की आवश्यकता है।
पार्षद वंदना वर्मा ने कहा:
“जैसे ही मुझे जानकारी मिली कि हमारे वार्ड में एक सांड मृत अवस्था में पड़ा है, मैंने तुरंत नगर निगम को सूचना दी। गली संकरी होने के कारण शव को निकालना बहुत कठिन था, लेकिन नगर निगम की टीम और बसंत बल्लभ पांडे के सहयोग से यह संभव हो पाया। मैं नगर निगम का आभार व्यक्त करती हूँ और साथ ही यह भी अपील करती हूँ कि इस तरह की घटनाओं से गंदगी और बीमारी फैल सकती है, इसलिए नियमित सफाई और निगरानी अनिवार्य है। हमारे वार्ड के लोगों की सुरक्षा और स्वच्छता मेरी प्राथमिकता है।”
नगर निगम अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि मृत पशुओं के निस्तारण हेतु वार्डों में तेज़ी से कार्रवाई की जाएगी ताकि किसी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी समस्या न उत्पन्न हो।







