
पार्षद वंदना वर्मा ने वन विभाग को मौके पर बुलाया
अल्मोड़ा। नगर क्षेत्र के चौघानपाटा स्थित मैना रस्ता–जिम के पास पिछले दो दिनों से तेंदुए की मौजूदगी देखे जाने से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। क्षेत्रवासियों ने शाम के समय एक तेंदुए को रास्ते के किनारे घूमते देखा, जिसकी सूचना तुरंत पार्षद वंदना वर्मा को दी गई।
सूचना मिलते ही पार्षद वर्मा ने वन विभाग को तत्काल मौके पर बुलाया। वन दरोगा नेगी के नेतृत्व में टीम घटनास्थल पर पहुँची और क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान दो बार टीम को वन्यजीव की गतिविधियों के संकेत मिले, जिसके बाद सुरक्षा के मद्देनज़र वन विभाग ने मौके पर कैमरा ट्रैप स्थापित कर दिया है।
वन विभाग के अनुसार कैमरा निगरानी के आधार पर तेंदुए की वास्तविक गतिविधि और मूवमेंट का आकलन किया जाएगा। टीम ने आसपास के क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है और लोगों से अपील की है कि वे सुबह-शाम अकेले रास्ते पर न निकलें तथा बच्चों और पालतू पशुओं पर विशेष निगरानी रखें।
स्थानीय लोगों ने पार्षद वंदना वर्मा और वन विभाग की त्वरित कार्रवाई की सराहना की है। विभाग ने आश्वासन दिया है कि वन्यजीव को सुरक्षित जंगल की ओर मोड़ने और क्षेत्रवासियों की सुरक्षा के लिए हरसंभव कदम उठाए जा रहे हैं।





