
अल्मोड़ा/ग्राम शैल। पंचायती राज विभाग द्वारा राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान 2025-26 के अंतर्गत ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों के लिए पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम ग्राम शैल में प्रारंभ हुआ। यह प्रशिक्षण हिमालयन एनवायरमेंट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसायटी (HELP) के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम के प्रथम दिन प्रशिक्षकों ने प्रतिभागी जनप्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्रदान कीं।
उद्घाटन सत्र में हवालबाग ब्लॉक के ग्राम पंचायत विकास अधिकारी दिनेश लाल साह और ग्राम पंचायत विकास अधिकारी कुंवर बिष्ट उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान का मुख्य उद्देश्य पंचायत प्रतिनिधियों को प्रशासनिक एवं प्रबंधन संबंधी ज्ञान प्रदान करना है, ताकि ग्रामीण विकास योजनाओं का क्रियान्वयन अधिक प्रभावी रूप से किया जा सके। उन्होंने सभी प्रतिभागियों से इस अवसर का अधिकतम लाभ लेने की अपील की।
HELP की ओर से मास्टर ट्रेनर गुलशन फर्तवाल तथा असिस्टेंट कोऑर्डिनेटर अंकित डिंगरी ने पंचायती राज व्यवस्था, पंचायतों के अधिकार एवं दायित्व, वित्तीय प्रबंधन, पारदर्शिता, सामाजिक उत्तरदायित्व और विकास योजनाओं की निगरानी जैसे विषयों पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी। प्रशिक्षकों ने कहा कि पंचायतें लोकतंत्र की सबसे मजबूत इकाई हैं और उनकी मजबूती से ही गांवों की प्रगति सुनिश्चित होती है। उन्होंने प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न उदाहरणों एवं प्रस्तुतीकरण के माध्यम से प्रतिभागियों को व्यावहारिक जानकारी भी दी।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में हवालबाग ब्लॉक की 11 ग्राम सभाओं के ग्राम प्रधानों और ग्राम पंचायत सदस्यों ने भाग लिया। प्रशिक्षण के प्रथम दिन प्रतिभागियों में विशेष उत्साह देखने को मिला। प्रतिनिधियों ने कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण से उन्हें सरकारी योजनाओं की जानकारी तो मिलती ही है, साथ ही कार्य करने की सही दिशा भी प्राप्त होती है।
कार्यक्रम के संयोजकों ने बताया कि आगामी दिनों में प्रतिभागियों को ई-गवर्नेंस, भू-स्तरीय योजना निर्माण, सामाजिक लेखा-जोखा एवं सरकारी पोर्टलों के संचालन की भी जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। प्रशिक्षण के अंत में प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र भी प्रदान किए जाएंगे।
पहले दिन का प्रशिक्षण सफलतापूर्वक संपन्न हुआ और सभी प्रतिभागियों ने आयोजन के लिए पंचायती राज विभाग व HELP संस्था का आभार व्यक्त किया।




