
अल्मोड़ा। महिला जिला चिकित्सालय, अल्मोड़ा में स्वास्थ्य विभाग, भारत सरकार द्वारा संचालित किलकारी एवं मोबाइल अकादमी कार्यक्रम को सशक्त बनाने हेतु ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में स्वास्थ्य कर्मचारियों, आशा कार्यकर्ताओं एवं संबंधित अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।
कार्यशाला के दौरान अरमान संस्था के प्रतिनिधि मनोज कुमार ने बताया कि किलकारी भारत सरकार की एक मोबाइल आधारित पूर्णतः निःशुल्क सेवा है, जो गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को गर्भावस्था तथा नवजात शिशु के स्वास्थ्य से संबंधित महत्वपूर्ण सलाह देती है। यह सेवा सरकार के नंबर 1600403660 से 72 सप्ताह तक लाभार्थियों को साप्ताहिक संदेशों के रूप में उपलब्ध कराई जाती है। उन्होंने यह भी बताया कि लाभार्थी अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से 14423 डायल कर किलकारी संदेशों को सीधे सुन सकते हैं।
जिला कम्यूनिटी मोबिलाइज़र ने मोबाइल अकादमी कार्यक्रम की जानकारी साझा करते हुए बताया कि यह आशा कार्यकर्ताओं के लिए मोबाइल आधारित प्रशिक्षण कोर्स है, जिसके माध्यम से वे गर्भावस्था, प्रसव और नवजात शिशु स्वास्थ्य से संबंधित प्रशिक्षण अपने मोबाइल फोन पर प्राप्त कर सकती हैं।
कार्यशाला में जिला चिकित्सालय, अल्मोड़ा के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. हरीश चंद गड़कोटी ने किलकारी सेवा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस सेवा को अधिक से अधिक लाभार्थियों तक पहुंचाने में अग्रिम पंक्ति के स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने सभी आशा कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया कि वे प्रत्येक लाभार्थी को किलकरी सेवा के बारे में जानकारी दें तथा उनके फोन में किलकारी नंबर सेव करवाएं।
कार्यशाला में ब्लॉक समन्वयक सरिता त्रिपाठी, खेमपाल भोज, उमेश जोशी, मुकेश पंत, अनुरुद्ध टम्टा, एएनएम शालिनी, लवी, गीता के साथ ही आशा फैसिलिटेटर ममता, रेखा, सायमा तथा आशा कार्यकत्री भगवती, ममता, देवकी, लक्ष्मी, विजयलक्ष्मी, रूपा आदि मौजूद रहे।




