
अल्मोड़ा। बाल दिवस के उपलक्ष्य में आरम्भ स्कूल, अल्मोड़ा के बच्चों ने सिंतोला पार्क का शैक्षणिक व मनोरंजनात्मक भ्रमण किया। इस दौरान बच्चों ने पार्क में मौजूद विभिन्न उपकरणों के साथ खेल गतिविधियों का आनंद लिया। विद्यालय के स्टाफ के साथ कई अभिभावक भी इस भ्रमण में सम्मिलित हुए, जिससे बच्चों का उत्साह दोगुना रहा। विद्यालय समय–समय पर बच्चों के लिए सामाजिक जागरूकता से जुड़ी गतिविधियाँ आयोजित करता रहा है, जिनका उद्देश्य बच्चों में अनुभवात्मक सीख और सामाजिक समझ विकसित करना है।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के छात्र रितेश की प्रस्तुति से हुई, जिसमें उन्होंने “सुबह सवेरे लेके तेरा नाम प्रभु…” वंदना गीत हुड़के की ताल पर गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। शिक्षिकाओं ने रितेश की इस अनोखी प्रस्तुति के लिए उसकी प्रशंसा करते हुए धन्यवाद दिया। बताया गया कि रितेश द्वारा मल्ला महल में भी इसी गीत की प्रस्तुति देने का प्रयास किया गया था, जिसे सभी ने सराहा था।
पार्क भ्रमण के दौरान विद्यालय की प्रधानाचार्य पूजा भट्ट सहित स्टाफ सदस्य ममता, रिया, मीनाक्षी, मीना और कमल बच्चों के साथ मौजूद रहे। वहीं अभिभावक मीनाक्षी और दीपिका भी बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए पूरे समय उपस्थित रहीं।
विद्यालय प्रबंधन ने सिंतोला पार्क में भ्रमण को सुचारु रूप से सम्पन्न कराने में सहयोग देने के लिए रेंजर मोहन राम के प्रति आभार जताया। प्रबंधन ने कहा कि इस प्रकार के भ्रमण बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं, क्योंकि ऐसी गतिविधियाँ बच्चों में सामाजिक व्यवहार, सीखने की प्रवृत्ति और प्रकृति के प्रति जुड़ाव बढ़ाती हैं।




