
अल्मोड़ा। डिजिटल दुनिया में तेजी से बढ़ रहे साइबर अपराधों से लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से बजाज फाइनेंस द्वारा रानीधारा स्थित विवेकानन्द इण्टर कॉलेज में साइबर अवेयरनेस प्रोग्राम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में साइबर सेल अल्मोड़ा से एएसआई मुदित वर्मा, हेड कांस्टेबल फिरोज़ खान एवं सालिनी एच ने प्रतिभाग किया।
बजाज फाइनेंस की ओर से एरिया मैनेजर हरिओम शर्मा, भाष्कर जोशी और सुनील बिष्ट विशेष तौर पर उपस्थित रहे। कॉलेज के प्रधानाचार्य मोहन सिंह रावल के नेतृत्व में बड़ी संख्या में विद्यार्थी कार्यक्रम में शामिल हुए।
साइबर सेल से आए अधिकारियों ने छात्रों को बताया कि आज साइबर अपराधी लोगों के मोबाइल, बैंक खातों और सोशल मीडिया को निशाना बनाकर ठगी कर रहे हैं। एएसआई मुदित वर्मा ने छात्रों को फर्जी कॉल, लिंक, केवाईसी अपडेट के नाम पर होने वाली धोखाधड़ी, ओटीपी शेयरिंग और बैंकिंग जानकारी को सुरक्षित रखने के तरीकों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि “सतर्कता ही सुरक्षा है, और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत साइबर हेल्पलाइन 1930 पर संपर्क करें।”
हेड कांस्टेबल फिरोज खान ने वास्तविक केस स्टडी साझा करते हुए बताया कि कैसे थोड़ी सी लापरवाही से लोग साइबर ठगी का शिकार हो जाते हैं। सालिनी एच ने सोशल मीडिया पर गोपनीयता सेटिंग्स को मजबूत रखने और अनजान लोगों के संदेशों, लिंक व कॉल से सावधान रहने की सलाह दी।
बजाज फाइनेंस टीम ने बताया कि संस्था समय-समय पर सामाजिक हित में ऐसे जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करती रही है। एरिया मैनेजर हरिओम शर्मा ने कहा कि तकनीक का सुरक्षित उपयोग करना आज हर नागरिक की जिम्मेदारी है।
प्रधानाचार्य मोहन सिंह रावल ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि यह जागरूकता विद्यार्थियों के लिए बेहद उपयोगी साबित होगी। कार्यक्रम के अंत में छात्रों ने साइबर सुरक्षा से जुड़े प्रश्न पूछे, जिनका विशेषज्ञों ने समाधान किया।
कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।





