
अल्मोड़ा। सड़क सुरक्षा को सुदृढ़ करने और यातायात नियमों के पालन को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अंशुल सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा के नेतृत्व में रविवार को विशेष सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान आम नागरिकों, विशेषकर दोपहिया वाहन चालकों को सुरक्षित यात्रा के प्रति जागरूक किया गया और निःशुल्क हेलमेट वितरित किए गए।
अधिकारियों ने नागरिकों से अपील की कि वे यातायात नियमों का पालन करें तथा दोपहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट पहनें। साथ ही उन्होंने कहा कि स्वयं हेलमेट का उपयोग करने के साथ अपने परिवार, मित्रों और परिचितों को भी सड़क सुरक्षा नियमों के पालन हेतु प्रेरित करें।
एसएसपी देवेन्द्र पींचा ने बताया कि अल्मोड़ा पुलिस समय-समय पर इस प्रकार के अभियान चलाती रहेगी, ताकि लोगों में सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता बढ़े और दुर्घटनाओं में कमी आए।
इस अवसर पर डीएम अंशुल सिंह और एसएसपी देवेन्द्र पींचा ने निर्माणाधीन केमू स्टेशन का भी निरीक्षण किया। इसके साथ ही उन्होंने शहर में नई बनी पार्किंग स्थलों का जायजा लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। दोनों अधिकारियों ने कहा कि शहर की यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित करने के लिए निरंतर प्रयास जारी हैं।
इस दौरान एसडीएम सदर संजय कुमार, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा योगेश चंद्र उपाध्याय, निरीक्षक एलआईयू मनोज भारद्वाज, प्रभारी यातायात निरीक्षक दरबान सिंह मेहता, इंटरसेप्टर प्रभारी सुमित पांडे सहित पुलिस एवं प्रशासन के अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।


