
अल्मोड़ा। पी.एम. श्री राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज अल्मोड़ा की कक्षा 10 की दो होनहार छात्राएं रागिनी बोरा और सानिया विष्ट का चयन प्रतिष्ठित थल सैनिक कैम्प दिल्ली के लिए हुआ है। दोनों छात्राएं 24 यू.के. बालिका वाहिनी एनसीसी की कैडेट हैं।
इनकी इस शानदार उपलब्धि पर विद्यालय की प्रधानाचार्या विजया पंत ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि दोनों बालिकाओं ने न केवल विद्यालय परिवार बल्कि पूरे जनपद अल्मोड़ा का मान बढ़ाया है। उन्होंने इस सफलता का श्रेय कैडेटों की मार्गदर्शक शिक्षिका व एनसीसी प्रभारी प्रथम ऑफिसर उमा तिवारी को देते हुए उन्हें हार्दिक बधाई दी।
इस अवसर पर एनसीसी प्रभारी प्रथम ऑफिसर उमा तिवारी, प्रधानाचार्या विजया पंत और 24 यू.के. वाहिनी अल्मोड़ा के सुबेदार मेजर दीपेन्द्र सिंह ने कैडेटों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
प्रधानाचार्या ने कहा कि आने वाले समय में अधिक से अधिक कैडेटों को विभिन्न राष्ट्रीय कैम्पों में प्रतिभाग हेतु प्रोत्साहित किया जाएगा, ताकि उनमें अनुशासन, आत्मविश्वास और देशभक्ति की भावना का विकास हो सके।
उन्होंने साथ ही अधिकाधिक छात्राओं से एनसीसी ज्वॉइन कर राष्ट्रीय कैम्पों में हिस्सा लेने का आह्वान किया, जिससे वे अपना, परिवार और विद्यालय का नाम रोशन कर सकें और अनुशासन व देशप्रेम की मिसाल कायम कर सकें।





