
अल्मोड़ा। हिंदी दिवस के अवसर पर अल्मोड़ा लिटरेचर फेस्टिवल के तत्वावधान में शिखर होटल में कविता लेखन, लघुकथा लेखन एवं काव्य पाठ प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कक्षा पाँच से लेकर स्नातकोत्तर स्तर तक के लगभग दस विद्यालयों के साठ विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
प्रतियोगिताओं के निर्णायक मंडल में नीरज पंत, प्रो. हामिद, मणि नमन, उदय किरौला, धारा बल्लभ पांडे और वंशिका बोरा शामिल रहे। आयोजकों ने बताया कि प्रतियोगिता के विजेताओं को 10 से 12 अक्टूबर को आयोजित होने वाले अल्मोड़ा लिटरेचर फेस्टिवल के मंच से सम्मानित किया जाएगा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. गीता खोलिया रहीं, जबकि विशिष्ट अतिथियों के रूप में त्रिभुवन गिरि महाराज, नीलम नेगी और बीना चतुर्वेदी की गरिमामयी उपस्थिति रही।
प्रतियोगिताओं के उपरांत आयोजित काव्य गोष्ठी में प्रो. हामिद, नीरज पंत, मीनू जोशी, चन्द्रा उप्रेती, धारा बल्लभ पांडे, शगुफ्ता अंसारी, रिजवाना सिद्दीकी, रेखा जोशी, प्रकाश पांडे, दीपक कार्की, कपिल नयाल, वंशिका बोहरा, श्वेता उपाध्याय, प्रो. विजया, आशा पंत, हेमलता वर्मा, मनोज गुप्ता, भूषण पांडे, दीपक जोशी, हर्षिता जोशी सहित अनेक साहित्यप्रेमियों ने अपनी रचनाओं का पाठ किया।
अल्मोड़ा लिटरेचर फेस्टिवल की अध्यक्ष वसुधा पंत ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का सफल संचालन दीपा गुप्ता ने किया।





