
देहरादून।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता गौरव पांडे ने आपदा की घड़ी में देवभूमि उत्तराखंड को विशेष राहत पैकेज प्रदान करने और स्वयं आकर आपदा प्रभावितों का मनोबल बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हार्दिक आभार व्यक्त किया है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का उत्तराखंड के प्रति गहरा स्नेह और लगाव किसी से छिपा नहीं है। जब-जब प्रदेश कठिन परिस्थितियों का सामना करता है, तब-तब पीएम मोदी जी न केवल संवेदनाओं के साथ बल्कि ठोस सहयोग के साथ आगे आते हैं। इस बार भी उन्होंने आपदा प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर उनके हालातों को गंभीरता से समझा और राहत एवं पुनर्वास के हर पहलू पर अधिकारियों से चर्चा की।
प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा तत्काल घोषित आर्थिक पैकेज आपदा प्रभावित परिवारों के लिए एक प्रारम्भिक बड़ी राहत है। इससे पूर्व भी केंद्र सरकार ने तकनीकी संसाधनों, मानवीय सहयोग और योजनागत सहायता से प्रदेश को बड़े नुकसान से बचाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
गौरव पांडे ने विश्वास जताया कि जैसे अब तक प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तराखंड के विकास और संकट प्रबंधन में विशेष सहयोग दिया है, वैसे ही आने वाले समय में भी वे प्रदेश के प्रभावित क्षेत्रों को पुनः संबल और शक्ति प्रदान करेंगे।



