
धौलादेवी।
राजकीय शिक्षक संघ ब्लॉक कार्यकारिणी धौलादेवी के बैनर तले सोमवार को शिक्षकों ने खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर में धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की और अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन माध्यमिक शिक्षा निदेशक को प्रेषित किया।
धरना स्थल पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए जिला मंत्री राजू महरा ने कहा कि शिक्षक लंबे समय से पदोन्नति की मांग को लेकर आंदोलनरत हैं, लेकिन सरकार शिक्षकों की सुध नहीं ले रही है। उल्टा अब सरकार प्रधानाचार्य पदों पर सीधी भर्ती करना चाहती है। उन्होंने कहा कि शिक्षक इस बार आर-पार की लड़ाई के मूड में हैं और जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, आंदोलन जारी रहेगा।
सभा की अध्यक्षता कर रहे ब्लॉक अध्यक्ष त्रिभुवन बिष्ट ने कहा कि शिक्षक पाठशालाओं में देश का भविष्य गढ़ रहे हैं, मगर सरकार ने उनका भविष्य अंधकारमय कर दिया है। पदोन्नति प्रत्येक कार्मिक का हक है, लेकिन शिक्षकों को इससे वंचित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अब शिक्षक किसी भी कीमत पर अपना हक लेकर रहेंगे।
सभा को ब्लॉक संरक्षक त्रिवेन्द्र सिंह, उपाध्यक्ष सुरेन्द्र गोस्वामी, महिला उपाध्यक्ष मेघा मनराल, संयुक्त मंत्री गौरव डालाकोटी व ममता मेहता, आय व्यय निरीक्षक केसर सिंह, कोषाध्यक्ष जीवन लाल साह, डॉ. बृजेश डसीला, भोला दत्त पंत, सुशील तिवारी, किशन सिंह मेहता, रमेश पांडे, प्रकाश चंद्र डॉर्बी, चंद्रशेखर पांडे, रमेश चंद्र जोशी, हेमा बहुगुणा, हुकम सिंह पलियाल आदि ने भी संबोधित किया।
सभा में शिक्षकों ने जनगीत गाकर सरकार को उनकी मांगों पर ध्यान देने के लिए सचेत करने का प्रयास भी किया।
सभा का संचालन ब्लॉक मंत्री नितेश काण्डपाल ने किया।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से—
आनंदबल्लभ पांडे, बीना तिवारी, मीना गिरी, हीरा सिंह डोबाल, लक्ष्मण रावत, दीपा उप्रेती, नरेश पांडे, ललित आर्या, रेखा जोशी, दिनेश पंत, तुलसी बिष्ट, कविता पांडे, निर्मला मेहता, शिवदत्त पांडे, किशोर सिंह मनराल, चंद्रशेखर जोशी, संदीप नाथ गोस्वामी, हिमांशु, महिपाल सिंह, मनीष कुमार, सरिता, मेनका, गुरदीप राणा, हरिमोहन जोशी, शिवराज सिंह, राजदीप, नंदन राम कोहली, भैरव दत्त पांडे, बलवंत सिंह नेगी, चंदन सिंह बिष्ट, भगवत सिंह रावत, अरविंद कुमार, अनिल कुमार साहू, चारु चंद्र पंत, किरण ज्योति, नवनीत कुमार आर्य, पूरन चंद्र पांडे, मनोज भट्ट, ललित मोहन तिवारी, कृति पंत, राधा नेगी, शम्मी टम्टा, प्रतिभा जोशी, गीता शर्मा, भावना किरमोलिया, पारुल जंगपांगी, गंगा टम्टा, दीप्ति पंत, आशा काण्डपाल, ज्योति पपनै, राजेंद्र वर्मा, हेम पाटनी, हिमांशु वर्मा, मीना चंद्रा, भुवनेश्वरी नेगी, संजय कुमार, कमलेश सिंह, कमलेश शर्मा, अनिल कुमार, मनोज पंत, संजय सिंह, भगवान सिंह, त्रिलोक चंद्र, उर्वा दत्त पांडे, कमल धौनी, नवीन कुमार, शुभलक्ष्मी पंत, दीपशिखा गोस्वामी, रेनू टम्टा, सुरेश कुमार, नंदकिशोर आर्य, सुनीता पाठक, मीनाक्षी आगरी, महेंद्र लाल, राजेंद्र सिंह नयाल, भगवती जोशी, घनानंद, नितेश आर्य, सरोजनी धपोला, प्रमोद चंद्र, नीरज सिंह, उषा रानी, मानवेंद्र बिष्ट, सत्यवती गंगवार, यामिनी तिवारी, शोभा सती, गरिमा उप्रेती, अम्बर, तुलसी जिमिवाल, पूजा कुमारी, नंदी आर्य, मोनल गुप्ता, धीरेन्द्र कनवाल, दिनेश चंद्र, गौरव काण्डपाल, ज्योति बिष्ट, वंदना चौधरी, कृपाल सिंह, ललित जोशी, खान उमेर असगर, हरीश जोशी, पूजा तुरैहा, हेम चंद्र पंत, गोविंद प्रसाद, धर्मेंद्र सिंह, धीरज, पूनम, कुसुम सहित अनेक शिक्षक मौजूद रहे।





