
अल्मोड़ा। वरिष्ठ पत्रकार निर्मल उप्रेती के पिता बालकृष्ण उप्रेती का बुधवार सायं निधन हो गया। वे 95 वर्ष के थे। उन्होंने नगर के कपीना मोहल्ला, कर्नाटकखोला स्थित अपने आवास में अंतिम सांस ली।
स्व. बालकृष्ण उप्रेती वर्ष 1996 में वन विभाग से वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। परिवार से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुधवार शाम लगभग 8:30 बजे उनका निधन हुआ। वे अपने पीछे तीन पुत्रों, एक पुत्री सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं।
उनकी शवयात्रा आज गुरुवार, 21 अगस्त को सुबह 10:00 बजे उनके निवास स्थान कपीना मोहल्ला, कर्नाटकखोला से निकलेगी, जो नगर के विश्वनाथ घाट तक जाएगी, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
स्व. उप्रेती के निधन पर पत्रकारिता जगत, राजनीतिक एवं सामाजिक संगठनों से जुड़े कई व्यक्तियों ने गहरा शोक व्यक्त किया है और शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदनाएं प्रकट की हैं।




