
महापौर ने अधिकारियों और ठेकेदार को मौके पर भेज कर दिए तत्काल समाधान के निर्देश
अल्मोड़ा – नर्मदेश्वर वार्ड के नागरिकों को नगर निगम द्वारा बनाए गए एक रपटे के कारण भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यह रपटा आवागमन के दौरान फिसलन और जलभराव जैसी समस्याएं उत्पन्न कर रहा है, जिससे आमजन को काफी दिक्कतें हो रही हैं।
वार्ड की पार्षद आशा बिष्ट ने इस गंभीर समस्या को लेकर नगर निगम के महापौर अजय वर्मा को एक ज्ञापन सौंपा और रपटे को जल्द से जल्द ठीक कराने की मांग की। महापौर ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्परता दिखाते हुए नगर निगम के अधिकारियों और निर्माण कार्य से जुड़े ठेकेदार को मौके पर भेजने के निर्देश दिए।
इसके पश्चात पार्षद आशा बिष्ट, अवर अभियंता दीपक मटियाली, ठेकेदार लाल सिंह जलाल, पार्षद अमित साह (मोनू), पार्षद अभिषेक जोशी सहित अन्य संबंधित लोग मौके पर पहुंचे और स्थलीय निरीक्षण किया। अधिकारियों ने मौके पर रपटे की स्थिति का जायजा लिया और एक सप्ताह के भीतर समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया।
इसी क्रम में पार्षद आशा बिष्ट ने अपने वार्ड में स्थापित किए जा रहे ओपन जिम की सामग्री का निरीक्षण भी किया। उन्होंने मौके पर उपस्थित कर्मियों को गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने और निर्धारित समयसीमा में कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। पार्षद ने बताया कि ओपन जिम लगने से पार्क का सौंदर्यकरण होगा और क्षेत्र के युवाओं को शारीरिक व्यायाम का अवसर मिलेगा।
निरीक्षण के दौरान पार्षद अमित साह मोनू, पार्षद अभिषेक जोशी, अवर अभियंता दीपक मटियाली, ठेकेदार लाल सिंह जलाल तथा स्थानीय नागरिक भी उपस्थित रहे। सभी ने संयुक्त रूप से वार्ड के विकास और जनसुविधाओं के सुचारु संचालन हेतु समर्पित भावना से कार्य करने की प्रतिबद्धता जताई।




